14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर तीखा हमला, कहा- हिंदुओं का अपमान करना राजद का एजेंडा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित्रमानस पर दिए बयान पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जिस तरह उनके बयान के साथ खड़े हैं, उससे साफ है कि यह बयान शिक्षा मंत्री के मुंह से अचानक नहीं निकला है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित्रमानस पर दिए बयान पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जिस तरह उनके बयान के साथ खड़े हैं, उससे साफ है कि यह बयान शिक्षा मंत्री के मुंह से अचानक नहीं निकला है. हिंदुओं का अपमान करना राजद के एजेंडे में शामिल है. उन्होंने कहा कि मां सीता की जन्मस्थली से भगवान श्रीराम का अपमान बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ भाजयुमो सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध करेगा.

डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भाजपा से दुश्मनी का बदला बिहार को नुकसान पहुंचा कर ना लें. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री जानबूझ कर दरभंगा एम्स के निर्माण में व्यवधान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छह साल हो गये, लेकिन जमीन के कारण दरभंगा एम्स का निर्माण नहीं हो पाया, जबकि इसी समय का भठिंडा, विलासपुर, शांभा व गुवाहाटी का एम्स लगभग बन कर तैयार हो गया है.उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह 2024 के पहले निर्माण कार्य शुरू नहीं होने देना चाहती है.

डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो साल पहले पैसे भी जारी कर दिये हैं. डॉ जायसवाल ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में एम्स बनने को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी थीं. हमने उनसे कई बार एम्स के लिए अलग से जमीन देने का अनुरोध किया था. इसके बाद डीएमसीएच की 174 एकड़ भूमि बिहार कैबिनेट ने एम्स स्वरूप संस्थान की स्थापना के लिए भारत सरकार को निःशुल्क हस्तांतरण की गयी. अब मुख्यमंत्री एक बार फिर से एम्स के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज से बाहर जमीन देने की बात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें