22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति पर भगवान भास्कर ने दिया दर्शन, पटना-गया-भागलपुर में निकली धूप, लेकिन इस तारीख तक और बढ़ेगी ठंड

बिहार के अधिकतर जिले में लगभग बीते 15 दिनों से धूप नहीं निकली थी. लेकिन मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पटना, गया, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भगवान भास्कर ने दर्शन दिया है. यानी गुनगुनी धूप देखने को मिली.

पटना: बिहार में लगभग दो सप्ताह के बाद मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान भास्कर ने दर्शन दिया है. यानी लोगों की सुबह गुनगुनी धूप को देखकर हुई. धूप निकलने के चलते पटना, गया, भागलपुर समेत अन्य जिलों में ठंड में कमी महसूस की गयी. लेकिन इन सब के बीच बिहार मौसम विभाग ने एक बार फिर से कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

पटना समेत पूरे प्रदेश में छाया रहेगा घना कोहर

धूप खिलने के चलते ठंड के असर में कमी जरूर महसूस हुई. लेकिन मौसम विभाग ने अब नयी मुसीबत को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोहरे का प्रकोप बना रहेगा. विभाग ने उत्तर बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे (सर्द दिन) व राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में अत्यधिक घना कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

अगले पांच दिनों तक बना रहेगा ठंड का प्रचंड प्रभाव

मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले पांच दिनों तक प्रदेश में ठंड का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विज्ञानी ने बताया कि 18 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक देर सुबह तक प्रचंड ठंड का प्रकोप बना रहेगा. दिन में इसके सुधार होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में रात में मध्य से घना कुहासा तथा सुबह में हल्का से मध्यम कुहासा छाया रह सकता है.

पछुआ हवा बढ़ाएगी परेशानी

विभाग की मानें तो धूप निकलने से दिन में राहत हो सकती है, लेकिन सुबह सर्द ही रहने वाला है. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान के 13 से 16 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान में पूर्वानुमान की अवधि में गिरावट आ सकती है. यह तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में लगातार पछिया हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.

शाम में चलेगी ठंडी हवाएं

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लगभग पूरे बिहार में फिलहाल शाम ढलते ही एक बार फिर से ठंडी हवाएं चलने लगी. सुबह के समय शहर में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी.

पूर्व बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी हिमपात के कारण पूर्व बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. इसका मुख्य कारण हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत के करीब रहना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पश्चिमी भारत व हिमालयन क्षेत्र में बादल छंटने के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ेगा. बादल छंटते ही पछिया हवाएं निर्बाध रूप से देश के मैदानी हिस्से में चलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें