Makar Sankranti Rashifal 2023: मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को चार शुभ योगों के कारण महायोग बन रहा है. मकर राशि में शुक्र शनि और सूर्य मिलकर त्रिग्रही योग बना रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार इस साल मकर संक्रांति पर सुकर्म योग, शश योग, सुनफा योग और वाशी योग बन रहे हैं और इस दिन चित्रा नक्षत्र भी है. इन योगों से बनने वाले महायोग में स्नान और दान करने से आपको अपार पुण्य की प्राप्ति हो होगी और अपनी राशि के अनुसार दान करने से आप धन के धनी भी बनेंगे.
इस वर्ष मकर संक्रांति रविवार होने के कारण सूर्य देव का प्रभाव और भी अच्छा हो जाता है. रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष रूप से पूजा की जाती है और मकर संक्रांति भी उनकी उपासना का पर्व है. ऐसे में इस दिन सूर्य पूजा का दोगुना फल मिलेगा.
मेष राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. मकर संक्रांति के दिन मेष राशि के जातकों को स्नान और सूर्य देव की पूजा के बाद मसूर की दाल, लाल वस्त्र, तांबा, लाल फूल आदि का दान करना काफी फलदायी होगा.
Also Read: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन क्यों खाए जाते हैं तिल और गुड़ के लड्डू, जानें इसके फायदे
वृष राशि: आपकी राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. आप लोग मकर संक्रांति के दिन चावल, दूध, सफेद वस्त्र, चांदी आदि का दान करें.
मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. किसी गरीब ब्राह्मण को हरा वस्त्र, हरा मूंग, हरी सब्जी आदि दान करना चाहिए. आपका सत्तारूढ़ ग्रह बुध है.
कर्क राशि: आपकी राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा करने के बाद आप चावल, चांदी, सफेद वस्त्र, दूध आदि का दान कर सकते हैं.
Also Read: Makar Sankranti 2023: 15 जनवरी को मकर संक्रांति, गंगा में स्नान के बाद करें ये दान, मिटेंगे सारे पाप
सिंह राशि: सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है। पूजा के बाद गरीबों को गेहूं, नारंगी कपड़ा, गुड़, सूर्य चालीसा, लाल चंदन, लाल फूल आदि दान करें।
कन्या राशि: मिथुन राशि की तरह बुध भी कन्या राशि का स्वामी ग्रह है. सूर्य पूजा के बाद हरे फल, हरी सब्जियां, हरे कपड़े, कांसे के बर्तन आदि का दान करना चाहिए.
तुला राशि: आपकी राशि का स्वामी शुक्र होता है. मकर संक्रांति के अवसर पर इन जातकों को इत्र, सफेद वस्त्र या शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: मंगल आपकी राशि का स्वामी है, मेष राशि की तरह आप भी मकर संक्रांति पर लाल वस्त्र, लाल फूल, मसूर की दाल, लाल मूंगा आदि का दान कर सकते हैं.
धनु राशि: आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति है. मकर संक्रांति के दिन पीला वस्त्र, पीतल, सोना, हल्दी या कोई धार्मिक पुस्तक दान करें.
मकर राशि: इस राशि के स्वामी शनि देव हैं और सूर्य इसी राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन सूर्य और शनि देव की पूजा करने के बाद काले तिल, कंबल, शनि चालीसा आदि का दान करें.
कुम्भ राशि: यह भी शनिदेव का घर है. कुंभ राशि वालों को मकर संक्रांति पर सूर्य पूजा के बाद कंबल, काले वस्त्र, काले तिल आदि का दान करना चाहिए.
मीन राशि: आपकी राशि का स्वामी गुरु ग्रह है. आप मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा करें और पीला वस्त्र, गीता या विष्णु सहस्रनाम पुस्तक, पीतल आदि का दान करें.
मकर संक्रांति के दिन सभी राशि के जातक सूर्य देव की पूजा करें और इसके बाद अपनी राशि के अनुसार गुड़, काले तिल और कोई एक वस्तु लेकर भक्ति भाव से दान करें.