22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता सुमित केसरी की मौत, व्यवसायियों और कार्यकर्ताओं ने गुमला-सिमडेगा NH किया जाम

पालकोट प्रखंड के व्यवसायी समेत भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने पालकोट के समीप नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है.

गुमाल, दुर्जय पासवान: भाजपा के कद्दावर नेता सुमित केसरी की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. सुमित गुमला जिला के पालकोट प्रखंड के रहने वाले थे. दरअसल, सुमित को चार दिन पहले अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद से उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. सुमित की मौत से आक्रोशित पालकोट के व्यवसायियों और भाजपाईयों ने गुमला- सिमडेगा एनएच मार्ग को जाम कर दिया है.

सुमित की मौत से लोगों में आक्रोश

पालकोट प्रखंड के व्यवसायी समेत भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने पालकोट के समीप नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है, जिससे गुमला और सिमडेगा का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. पालकोट के व्यापारियों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद कर दी है. आक्रोशित लोग मुख्य सड़क के बीच पर बैठे हुए हैं.

अपराधियों ने अपहरण कर मारी गोली

बताते चले कि सुमित केसरी चार दिन पहले अपने भतीजे के साथ ईट भट्ठा गए हुए थे. तभी दो अपराधी वहां पहुंचे और सुमित के भतीजे के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. जबकि सुमित केसरी को अगवा कर अपराधी अपने साथ ले गये. जहां अपराधियों ने सुमित को सुनसान जगह पर ले जाकर उनके पैरों में दो गोली और चेहरे को पत्थर से कूचकर फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Also Read: गुमला में 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने के लिए बिजली मीटर लगाना जरूरी : जीएम
चार दिनों से मेडिका में चल रहा था इलाज

सुमित के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गुमला के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को रेफर कर दिया. सुमिता का पिछले चार दिनों से रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी क्रम में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. शनिवार की सुबह जैसे ही व्यवसायियों को सुमित की मौत की जानकारी मिली लोगों ने अपनी दुकान बंद कर दिया.

पालकोट प्रखंड अध्यक्ष थे सुमित

सुमित केसरी पालकोट प्रखंड भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष थे. साथ ही ईट भट्ठा मालिक व ठेकेदार भी थे. पालकोट क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने में सुमित केसरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें