13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा, डिप्टी सीएम बोले मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्ववीट किया और बताया कि उनके दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है. उन्होंने ट्वीट किया और बताया, पहले भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा.

CBI Raids Manish Sisodia’s Office: दिल्ली सचिवालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई रेड की खबरें आ रही है, इस रेड की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी. अपने ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि- आज फिर से सीबीआई मेरे दफ्तर आयी है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड करायी. दफ्तर में छापा मारा. लॉकर तलाशे. मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला और न मिलेगा. क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.


ऑफिस के बाहर बढ़ी सिक्योरिटी

मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापा पड़ने के बाद उनके ऑफिस के बाहर सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता कर दिए गए हैं. इसी वजह से दिल्ली सचिवालय के बाहर सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रही है.


पहले भी पड़ चुकी है रेड

दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने पहले भी छापा मारा है. ये छापे दिल्ली शराब घोटाला केस की वजह से मारे जा रहे हैं. बता दें इससे पहले जब उनके घर और दफ्तर पर छापा मारा गया था तब, उनके लॉकरों की भी तलाशी ली गयी थी. सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर कुछ ही दिनों पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. अदालत के सामने सीबीआई ने बताया कि, अबतक मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकि है और इनमें से 3 पब्लिक सर्वेंट हैं. इसी विषय में आगे बताते हुए सीबीआई ने कहा कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें