Makar Sankranti 2023 Wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बेहद खास महत्व होता है. इस खास पर्व पर महिलाएं सज-संवर कर पूजा-पाठ करती हैं और नई दुल्हनों के लिए भी ये पर्व स्पेशल होता है. लोग संक्रांति के लिए कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं. ससुराल में बेटियों के लिए कपड़े, तिल-गुड़ आदि भेजने की परंपरा आज भी जारी है. इस दिन तिल और खिचड़ी की सामग्री भी दान करते हैं लोग. कई लोग इसे खिचड़ी के पर्व के नाम से भी जानते हैं. इस दिन घर के लोग स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करते हैं और गरीबों को अन्न वस्त्र दान करते हैं, जिसके बाद दही-चुड़ा और गुड़ का भोग लगाते हैं. ऐसे शुभ मौके पर आप अपनों मकर संक्रांति कि बधाई देना न भूले, इसके लिए यहां से भेजे प्यारा संदेश,(Makar Sankranti 2023 Wishes:)
हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
मौज-मस्ती और उमंग
अपनों का साथ पा कर झूमे ये मन
हैप्पी मकर संक्रांति डियर
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।
रिश्तों में घुले गुड़ सा मीठापन
सब साथ में उड़ाएंगे पतंग
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
तन में मस्ती,
मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
Happy Makar Sankranti 2023
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।
तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन
आप हमेशा रहें मेरे संग
Happy Makar Sankranti My Love
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ,
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति !
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
Happy Makar Sankranti 2023
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया
पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने खाया
बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया।
हैप्पी मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति के इस शुभ मौके पर सूर्य देव आपके जीवन और घर में खुशियां लेकर आए.. हैप्पी मकर संक्रांति!
होठों पे मुस्कान और आपका साथ हो,
हर त्योहार हमारे लिए फिर खास हो,
उड़े पतंग हवा में और आप खिलखिलाती हों,
ऐसी इस साल की हमारी मकर संक्रांति हो
Happy Makar Sankranti
त्योहारों का ये मौसम अपने साथ अनंत खुशियां और आनंद लेकर आए. हैप्पी मकर संक्रांति 2023!
काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!
होठों पे मुस्कान और आपका साथ हो,
हर त्योहार हमारे लिए फिर खास हो
उड़े पतंग हवा में और आप खिलखिलाती हो,
ऐसी इस साल की हमारी मकर संक्रांति हो!
Happy Makar Sankranti 2023
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार!
हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं