मकर संक्रांति पर गंगा और दूसरी नदियों के आसपास घनघोर कोहरे के आसार बने हुए हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि गंगेटिक बेल्ट में नमी की जबरदस्त मात्रा और सर्द पछुआ की धीमी गति से कोहरा सुबह और रात में गहराता रहेगा. इस तरह प्रदेश में कोहरे के हालात लगातार जारी रहेंगे. आइएमडी पटना ने अलर्ट किया कि उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे की परिस्थितियां बनने के आसार हैं. दक्षिण बिहार को कुछ राहत के आसार हैं.
आइएमडी के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण बिहार में अधिकतर जगहों पर दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में इजाफा हुआ है. उत्तरी बिहार में पारा अभी भी सामान्य से काफी कम है. भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा. उल्लेखनीय बदलाव यह दिखा कि पटना में दिन के तापमान में पिछले 24 घंटे में चार डिग्री और गया में दो डिग्री तापमान बढ़ा है. अन्य जगहों पर उच्चतम तापमान में इसी अनुपात में इजाफा हुआ है.
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा औरंगाबाद में 27.1 और किशनगंज में उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है, अपवाद जमुई को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर और छपरा में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल शुक्रंवार को भागलपुर,छपरा और सबौर में कोल्ड डे और कोल्ड वेव दर्ज हुआ. वहीं सीवियर कोल्ड डे की स्थिति मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में दर्ज की गयी.