दक्षिणी दिल्ली के महरौली में पिछले साल श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव को कई टूकड़ों में फेंकने का मामला सामने आया था. मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है और दिल्ली से ही उसी तरह का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने भलस्वा नाले (उत्तरी दिल्ली) से तीन टुकड़ों में कटा हुआ एक शव बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
शव की पहचान में जुटी पुलिस, जांच जारी
दिल्ली पुलिस तीन टुकड़ों में कटा शव बरामद कर उसकी पहचान में जुट गयी है. इस मामले में दो संदिग्धों नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है.
क्या हुआ था श्रद्धा वालकर के साथ
दरअसल पिछले साल दिल्ली के महरौली में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. मर्डर करने के बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. उसके शव को फेंकने से पहले महरौली स्थित अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा था.
Also Read: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में राजनीतिक दबाव तो नहीं ? महाराष्ट्र सरकार ने बनायी एसआईटी
Delhi Police Special Cell recovered a dead body which was chopped into three pieces from Bhalswa drain (in North Delhi) after two suspects Naushad and Jagjit Singh (arrested under UAPA) told the police. The deceased is being identified: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 14, 2023
न्यायिक हिरासत में है आरोपी आफताब पूनावाला
श्रद्धा वालकर की हत्या करने और शव के कई टुकड़े करने के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.
झारखंड में भी श्रद्धा जैसी घटना, आदिम जनजाति महिला की हत्या के बाद शव के 12 टुकड़े किये
दिल्ली श्रद्धा वालकर की हत्या और शव के टुकड़े करने की घटना शांत भी नहीं हुआ और झारखंड में भी पिछले दिनों वैसा ही वारदात हुआ था. पिछले साल साहिबगंज के बोरियो में 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला की हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद उसके शव के 12 टुकड़े कर दिये गये थे. मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है. यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी. वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी.