21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपर में ठंड के चलते इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें नई टाइमिंग

मुजफ्फरपर में सभी सरकारी और निजी स्कूल को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. शनिवार की देर रात इस संबंध डीएम ने आदेश जारी किया है.

मुजफ्फरपुर: ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. शनिवार की देर रात इस संबंध डीएम ने आदेश जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने विशेष एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 16 से 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान वर्तमान स्तर से गिर कर चार से छह डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल 

डीएम ने जो पत्र जारी किया है. उसके मुताबिक 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं 19 जनवरी से 25 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि सुबह 9.30 बजे के पूर्व और दोपहर ढाई बजे के बाद संचालित नहीं की जायेगी.

पछुआ हवा के चलते बढ़ी कनकनी 

गौरतलब है कि बिहार में अभी भीषण शितलहर का दौर चल रहा है. पछुआ हवा ने मौसम की बेरुखी और भी अधिक बढ़ा दिया है. शितलहर के साथ प्रदेश में कोहरे का भी दौर जारी है.बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी के मुताबिक प्रदेश में पछुआ आठ से दस किलोमीटर की गति से बह रही है.

रात में बढ़ रही परेशानी

पछुआ अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में धूप में गर्मी होने के कारण ठंड का प्रभाव उतना महसूस नहीं हो रहा है, लेकिन सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक काफी गिरावट देखी जा रही है. रात आठ बजते-बजते वातावरण काफी ठंडा हो जा रहा है. इस तरह की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बने रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें