Happy Indian Army Day 2023 Quotes: देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस ( Army Day 2022) मनाया जाता है. दरअसल फील्ड मार्शल केएम करियप्पा आजाद भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख 15 जनवरी 1949 को बने थे. ये भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है. इसलिए 15 जनवरी को हर साल भारतीय सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आइयें जानते हैं भारतीय सेना की शान में कहे गये जोश से भर देने वाले देशभक्ति अनमोल विचार …
जो जीते हैं देश के लिए , वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ भारती के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की लाज बचाते हैं, परवाह नहीं करते हैं अपनी जान की, देश के लिए, हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!! ऐसी भारतीय सेना को शत्-शत् नमन !
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा.
कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र
सात बार गिरकर, आठवी बार उठ जाना ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है
जब भी तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे, हम तुम्हें तुम्हारे घर में घुसकर मारेंगे.
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी.
यदि कोई कहे कि उसे मौत से डर नहीं लगता, या तो वो झूंठ बोल रहा है या वो कोई भारतीय सिपाही है.
हम पूरे दमखम से सिर्फ जीतने के लिए लड़ते है क्योंकि जंग में कोई भी दूसरे स्थान पर नही आता है.
हमारा तिरंगा इसलिए नहीं फहराता है कि हवा चल रही है, ये हर उस जवान की आखिरी सांस से फहराता है.
माँ मुझे सैनिक बना दो !
आज न सुनना चाहता हूँ मैं परियों की कहानी,
आज मुझसे मत कहो माँ, था एक राजा एक रानी,
वीर राणा की शिवा की शक्ति तुम मुझमे जगा दो,
माँ मुझे सैनिक बना दो.
जो उठाये भूल कर भी आँख मेरी मातृ भूमि पर,
जो बढ़ाये भूल कर भी पैर वीरों के प्रसू पर,
मैं उड़ा दूँ शीश उसका वह मुझे कौशल सीखा दो,
माँ मुझे सैनिक बना दो.
भगवान हमारे दुश्मनों पर दया करे क्योंकि हम तो करेंगे नहीं.
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं.