23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन, दिल्ली में आयोजित होनेवाले श्रद्धांजलि सभा व संवाद कार्यक्रम में भागलपुर निवासी 11वीं की छात्रा अपूर्वा सिंह भागीदारी करेंगी. ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से अपूर्वा का चयन हुआ है. वह पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.
संवाद कार्यक्रम में देश के 19 राज्यों से एक-एक प्रतिभागी का चयन किया गया है. अपूर्वा लोजपा नेता मृणाल शेखर व नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर व वर्तमान पार्षद प्रीति शेखर की बेटी हैं. मृणाल शेखर ने बताया कि अपूर्वा इस समय 11वीं कक्षा की छात्रा हैं और राजस्थान के मोदी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. इससे पहले माउंट असीसी स्कूल, भागलपुर की वो छात्रा रहीं. बेटी ने परिवार व बिहार का नाम रौशन किया है.
बिहार से एकमात्र अपूर्वा के चयन पर उनकी मां सह भाजपा नेत्री प्रीति शेखर भी बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ये खुशी जाहिर की है और लिखा है कि बेटी बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने लिखा कि लोग मुझे अच्छी वक्ता के रूप में जानते हैं. मुझे गर्व है अपनी बेटी पर कि वो कुशल वक्ता के रूप में सम्पूर्ण बिहार के सभी जिलों के प्रतिभागियों में एकलौती रही.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में कल से फिर जानलेवा ठंड की एंट्री, 18 जनवरी तक पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में शीतलहर..बता दें कि यह कार्यक्रम पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट व लोकसभा सेक्रेटेरियेट समेत विभिन्न मंत्रालयों के तत्वावधान में होगा. आयोजन समिति द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार, अपूर्वा को गणतंत्र दिवस परेड समेत विभिन्न कार्यक्रम से जुड़ने का मौका मिलेगा.
23 जनवरी को पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में नेताजी की श्रद्धांजलि सभा में तीन मिनट तक अपूर्वा को नेताजी के आदर्शों पर अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. इसके बाद वह स्डटी विजिट के लिए चेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट हाउस, पार्लियामेंट म्यूजियम, प्रधानमंत्री संग्रहालय व वार मेमोरियल जायेंगी.
Published By: Thakur Shaktilochan