Vivah Shubh Muhurat 2023: 15 जनवरी से लगन शुरू होने वाला है. इसको लेकर बाजार भी तैयार है. गारमेंट्स, ज्वेलरी, ब्यूटी पार्लर, बैंड बाजा से लेकर मैरेज हॉल की एडवांस बुकिंग हो गयी है. बाजार में लगन कलेक्शन की पूरी रेंज पेश की गयी है. दूल्हा-दुल्हन के डिजाइनर ड्रेस के साथ-साथ परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए भी ड्रेस के नये कलेक्शन मंगाये गये हैं. युवतियों के लिए लेटेस्ट साड़ी में ऑर्गेंजा, नेट, हाफ नेट, सिल्क, सेमी सिल्क की साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए स्ट्रेट लाइन, प्लेन पार वाली साड़ी काफी डिमांड में है. ब्राइडल के लिए डिफरेंट कलर के लहंगा और चुनरी को खास तौर पर मंगाया गया है. वहीं, पुरुषों के लिए भी शेरवानी, कुर्ता बंडी सेट, सूट, इंडो वेस्टर्न कुर्ता-पायजामा जैसे गारमेंट्स उपलब्ध हैं.
शादी में बनारसी साड़ी का क्रेज आज भी बरकरार है. खासकर सेमी बनारसी भी लोगों को पसंद आयेगी. इसके अलावा डिजाइनर साड़ी और सिक्वेन साड़ी पेश की गयी है. लगन में अभी भी ओर्गेंजा साड़ी लोगों की पसंद बनी हुई है, इसलिए ऑर्गेंजा साड़ी के कई डिजाइन मंगाये गये हैं. ओर्गेंजा साड़ी 1,500 से 5,500 तक की रेंज में बिक रही है. वहीं शादी के विभिन्न रस्मों में पहनने के लिए तांत, सिल्क और लिनेन की साड़ियों के अलावा कई लाइटवेट, काथा स्टिच, बालूचेरी, साउथ की कांजीवरम, बनारसी, साड़ी लहंगा के लेटेस्ट कलेक्शन शामिल हैं. वहीं सेमी सिल्क साड़ियां भी काफी पसंद की जा रही हैं.
लगन को लेकर युवतियों के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस का खास कलेक्शन पेश किया गया है. कोटी सूट, प्लाजो एंड टॉप, कुर्ती, सेमी स्टिच्ड सूट्स, स्ट्रेट पैंट सूट, लाइट वेट लहंगा के कई नये कलेक्शन हैं. स्ट्रेट पैंट व प्लाजो पैंट के साथ फैंसी कुर्ती, कोटी के साथ सूट, चिकन कुर्ती प्योर, लखनवी चिकन वर्क, पटियाला, फैंसी सूट्स आकर्षक रेंज में उपलब्ध हैं. साथ ही विभिन्न रंगों में लाइट वेट लहंगा, नेट व जरी वर्क लहंगा की विशाल रेंज है. लाइट वेट लहंगा बाजार में 2000 से शुरू है, जबकि नेट और जरी वर्क साड़ी 1500 रुपये से शुरू है.
बाजार में ब्राइडल लहंगा की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. लाल, मैरून के अलावा कई रंगों में हैवी और लाइट वर्क में लहंगा पेश किया गया है. ब्राइडल लहंगा की कीमत 7,000 रुपये से शुरू है. दुकानदारों का कहना है कि लगन को लेकर ब्राइडल लहंगा की विस्तृत रेंज पेश की गयी है. इस बार ब्राइडल लहंगा ट्रेडिशनल रंगों के अलावा कई अलग-अलग रंगों में है. यह काफी डिमांड में है. इसी तरह लगन चुनरी भी कई डिजाइन में उपलब्ध है. लगन चुनरी में सौभाग्यवतिभव जैसे लिखे हुए चुनरी की डिमांड सबसे ज्यादा है, इसलिए बाजारों में इस तरह की चुनरी की विशाल रेंज मंगायी गयी है.
गारमेंट्स के साथ-साथ ज्वेलरी बाजार भी पूरी तरह से तैयार है. ग्राहकों की पसंद को देखते हुए ज्वेलरी में कई नये डिजाइन के कलेक्शन मंगाये गये हैं. आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. लगन सीजन में ब्रांडेड से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नये-नये कलेक्शन मंगाये हैं. सोने की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए लाइटवेट कलेक्शन की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. लगन के सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए कई लाइटवेट कलेक्शन उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि वेडिंग सेट 50 ग्राम से ही शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सभी प्रकार के गहनों के साथ-साथ बेहतर बजट में लोग इसकी खरीदारी कर पा रहे हैं. वहीं, ग्राहकों को डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन काफी पसंद आ रहा है. इसमें इयर रिंग, नोज पिन, फिंगर रिंग, लॉकेट से लेकर कई प्रकार की ज्वेलरी उपलब्ध है. दुकानदाराें का कहना है कि एंटीक ज्वेलरी देखने में भले ही हैवी लगती है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है. इसे काफी पसंद किया जाता है. खास बात यह है कि चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1.5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है.
सोने के साथ-साथ हीरे के गहनों की खरीदारी भी अच्छी-खासी होने लगी है. हीरे के गहनों की खरीदारी में हमेशा फॉर सी और वन सी का ध्यान रखना जरूरी होता है. फॉर सी का मतलब यह है कि कट, कलर, क्लैरिटी और कैरेट होता है. साथ ही एक सी का मतलब सर्टिफिकेट होता है. कट का मतलब यह है कि हीरे की सही कटिंग है या नहीं. हीरे का रिफलेक्शन सही है या नहीं. वहीं, क्लैरिटी मतलब हीरे कौन-से ग्रेड का है. ग्रेड में वीवीएस1, वीवीएस2, वीएस1, वीएस2, एसआइ1 एवं एसआइ2 आता है. आप अपनी पसंद और पॉकेट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं. वहीं, कैरेट मतलब कितने कैरेट का आप लेना चाहते हैं.
लगन में सोने के गहनाें की खरीदारी होती है. दुकानदारों का कहना है कि यही वह मौका होता है, जब सोने की सबसे अधिक बिक्री होती है. सोने के गहनों की खरीदारी करते समय कई ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना जरूरी है. जब भी सोने के गहनों की खरीदारी करें, लापरवाही न करें. हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. कहीं से भी खरीदारी करें, पक्का बिल जरूर लें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में आप पक्का बिल के साथ शिकायत कर सकते हैं.
लगन को देखते हुए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं कई लाेग अब भी बुकिंग करा रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन से लेकर घर के सदस्यों को मेकअप कराने के लिए होम सर्विस पर जोर दे रहे हैं. जिनके घरों में शादी है, उनका कहना है कि लगन को लेकर काफी भीड़ रहती है. बुकिंग कराने पर बिना किसी झंझट के घर पर ही सर्विस मिल जाती है. यह सुविधा शहर के अधिकतर ब्यूटी पार्लर में उपलब्ध है. खास बात यह है कि लगन को लेकर अधिकतर ब्यूटी पार्लरों में ऑफर चल रहा है. ब्राइडल मेकअप और प्री-ब्राइडल सर्विस पर छूट दी जा रही है. अलग-अलग सेवाओं पर अलग-अलग ऑफर भी हैं.
Also Read: रांची के विशाल ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग में किया स्टार्टअप, 16 फलों की मांग पहुंची महाराष्ट्र की मंडियों तक
बैंक्वेट हॉल में बुकिंग कराने पर एक ही जगह पर कई तरह की सेवाएं मिल रही हैं. लजीज व्यंजनों के साथ-साथ डीजे की भी सुविधा है. एक बार पैसा देने के बाद निश्चिंत हो सकते हैं. खास बात यह है कि फंक्शन में क्या-क्या आइटम चाहिए और कितने मेहमान आयेंगे, इसकी जानकारी दें, फिर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. लोग इस प्रकार की सेवाओं को काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का भी कहना है कि विवाह में कई प्रकार के काम होते हैं. काम अधिक होने की वजह से कुछ-कुछ चीजें छूट जाती हैं,जिससे परेशानी होती है. यही कारण है कि इस प्रकार की सेवाओं का लोग अधिक प्रयोग कर रहे हैं.