Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गोदाम से 99.44 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बड़ी बात यह है कि पुलिस की टीम ने चोरी के इस मामले को कुछ खाली बोतलों और चिप्स के पैकेट की मदद से सुलझाया है.
भिवंडी जोन के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने बताया कि पुलिस टीम को जांच के दौरान वारदात की जगह से कुछ खाली बोतलें और चिप्स के पैकेट मिले थे. गोदाम में मिली पानी की बोतलों पर लगे लेबल आसपास के एक होटल में पानी की बोतलों पर लगे लेबल से मेल खा रहे थे. जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में एक व्यक्ति को होटल से पानी की बोतलें खरीदते देखा गया. उन्होंने बताया कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इस चोर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने तलाशी ली और गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के कपड़ों का पूरा स्टॉक बरामद कर लिया.
चोरी की यह वारदात 8 जनवरी को भिवंडी शहर में स्थित गोदाम में हुई थी, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस जांच दल ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं सहित विभिन्न सुरागों पर काम किया. बता दें कि सीसीटीवी की मदद से अक्सर चोरी जैसे केस को सुलझाया जाता रहा है. दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महंगी और बेहद सुरक्षित कॉलोनी डीएलएफ किंग्स कोर्ट में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. फ्लैट से चोर महंगी घड़ियां, मोबाइल, गहने, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नकदी लेकर चोर फरार हो गए. आरोपी दीवार कूदकर किंग्स कोर्ट में घुसते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. सीसीटीवी की मदद से पुलिस की टीम ने महज 24 घंटे के भीतर इस हाई प्रोफाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.