पटना: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. अधिकतकर जिले में सुबह और रात के समय कोहरा देखने का मिल रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाये चल रही हैं. पटना के अलावे गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में तेज हवाएं चल रही है. तेज हवाओं के चलते बिहार के विभिन्न जिलों में एक बार फिर से ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 20 तारीख तक लगभग पूरे राज्य में तेज हवाएं बहेगी.
बिहार मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर और सारण के छपरा में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक इन तीनों जिले में दो से चार डिग्री तक गिरावट की संभावना है. यानी अगले तीन दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
पटना मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे राज्य में दिन का औसत तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. न्यूनतम तापमान औसत 8 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस स्थिति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच दिन और रात के समय के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके अलावे 15 से 20 जनवरी के बीच तेज सर्द हवाएं चलेगी.
शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये न्यूनतम तापमान के आंकड़े के मुताबिक छपरा और भागलपुर का सबौर सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. छपरा का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर के सबौर का 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 7.7 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम चंपारण वाल्मीकि नगर में 9.2 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
सुपौल में 8.9 डिग्री सेल्सियस, अररिया में 6.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर के सबौर में 7.0 डिग्री सेल्सियस, रोहतास में 12.0 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 10.8 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बिहार में तेज रफ्तार के साथ ठंडी हवा का प्रवाह जारी है. बता दें कि शिमला और बाकी अन्य पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों वाले राज्यों पर देखा जा रहा है.
बता दें कि पटना, गया, भागलपुर में बीते दो दिनों से गुनगुनी धूप निकल रही है. लेकिन तेज सर्द हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. इसको लेकर पटना समेत अन्य जिले में संबंधित जिलाधिकारी ने स्कूल को खोलने के आदेश दे दिये हैं. पटना में 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. जबकि मुजफ्फरपुर में 18 जनवरी से स्कूल खोले जाने की सूचना है. बताते चलें कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही शीतलहर का प्रकोप जारी था और उसके बाद लगातार जिले में सभी स्कूल बंद है. पहले जहां 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था वही ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसे बढ़ाकर 14 जनवरी कर दिया था.