11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ravindra Jadeja Fitness: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले फिटनेस साबित करेंगे जडेजा, रणजी में वापसी को तैयार

IND vs AUS Ravindra Jadeja Fitness: रविंद्र जडेजा को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम स्क्वॉड में चुना गया है. हालांकि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

IND vs AUS Ravindra Jadeja Fitness: भारतीय दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा को 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिये 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है. लेकिन उन्हें इस सीरीज में खेलने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. जिसके लिए जडेजा 24 जनवरी से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ शुरू होने वाले सौराष्ट्र के रणजी ट्राफी फाइनल राउंड में वापसी करने को तैयार हैं. बता दें कि जडेजा घुटने की सर्जरी कराने के लिये पिछले साल सितंबर में एशिया कप से हट गये थे.

सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्राफी खेल सकते हैं जडेजा

34 वर्षीय जडेजा फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल किया गाय है. हालांकि उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा और जडेजा के फिट होने पर फैसला चार दिवसीय रणजी ट्राफी मैच के दौरान ही लिये जाने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार जडेजा ने इस हफ्ते के शुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था क्योंकि वह एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन खत्म करने की ओर हैं. इस बायें हाथ के बल्लेबाज को भारतीय लाइन-अप में मध्यक्रम में पांचवें या छठे नंबर पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016-17 सीरीज में जडेजा ने अहम भूमिका अदा की थी, जिसमें उन्हें 25 विकेट चटकाने और 127 रन बनाने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था जिससे भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से यादगार जीत दर्ज की थी. जडेजा ने 2017 से 19 टेस्ट में 82 विकेट चटकाये हैं और बल्ले से 52.82 के औसत से 898 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. बता दें कि इस सीरीज से भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचना तय होगा.

Also Read: IND vs SL 3rd ODI: स्टेडियम के बाहर MS Dhoni का जलवा, फैन ने लगाया माही का 50 फीट विशाल कटआउट, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें