जेइइ मेन पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगा. परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तैयारी शुरू कर दी है. एनटीए ने बिहार के सेंटरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. परीक्षा आयोजित कराने वाली नोडल एजेंसी को सख्त निर्देश दिये गये हैं. जेइइ मेन 2021 में प्रश्नपत्र सेंटर से वायरल होने के बाद से एनटीए सतर्क है. इसके साथ ही राज्य में बीपीएससी के साथ अभी हाल के दिनों में बीएसएससी के प्रश्नपत्र सेंटर से वायरल होने पर एनटीए काफी सतर्क हो गयी है.
सूत्रों ने बताया कि परीक्षा लेने वाली एजेंसी को एनटीए ने कई निर्देश दिये हैं. सबसे पहले सभी परीक्षा केंद्रों से शपथपत्र लेने को कहा गया है. इसके साथ अगर किसी भी सेंटर में गड़बड़ी पायी गयी, तो तुरंत उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. इससे पहले भी एनटीए ने राज्य के कई सेंटरों को ब्लैक लिस्ट किया है. इसके साथ सुरक्षा को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों को सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा.
एनटीए ने यह परीक्षा 424 शहरों में होगी. इनमें से 25 शहर भारत के बाहर हैं. 399 परीक्षा शहर देश में बनाये जायेंगे, जिनमें राज्य में 30 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. ्जेइइ मेन-2022 में राज्य के 35 शहरों में परीक्षा आयोजित हुई थी. लेकिन सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में खामियों के कारण राज्य के पांच शहरों में जेइइ मेन का आयोजन एनटीए नहीं करेगा. इनमें बक्सर, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा व शेखपुरा शामिल हैं.
इस बार बिहार में जिन 30 शहरों में परीक्षा होगी, उनमें पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभुआ), भागलपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, वैशाली (हाजीपुर), जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी ), मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल में परीक्षा सेंटर बनाये जायेंगे.
जेइइ मेन की परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू हो जायेगी. परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा. इस बार स्टूडेंट्स को अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा. एडमिट कार्ड में दिया गया फोटो ही स्टूडेंट्स को ले जाना होगा. इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा. परीक्षा के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा. इसका भी जिक्र एडमिड कार्ड में रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
Also Read: JEE MAIN में स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स को मिलेगा बोर्ड पात्रता का लाभ, जल्दी करें आवेदन, आज आखिरी मौका
एनटीए ने कहा कि एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्र के बारे में विवरण दिया रहेगा. जेइइ मेन परीक्षा केंद्र का आवंटन छात्रों को उनके द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गये परीक्षा शहर के आधार पर किया गया है. स्टूडेंट्स की पसंद और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर जेइइ मेन परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जायेगा. स्टूडेंट्स को एनटीए ने शहर से दूरी, ट्रैफिक, मौसम, ट्रांसपोर्टेशन की स्थिति आदि बातों पर ध्यान देने की बात कही है. इसके साथ ही कहा है कि अंतिम क्षणों में परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए परीक्षा वाले दिन से एक दिन पहले अपने केंद्र पर चले जाएं या विजिट कर लें.