20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश कांड मामले में विधायक राजेश कच्छप से आज ईडी करेगी पूछताछ, इरफान अंसारी को भी जारी हो चुका है समन

ईडी ने विधायक डॉ इरफान अंसारी को समन जारी कर पूछताछ के लिए 13 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया था. शिकायतकर्ता जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से इडी पहले चरण की पूछताछ कर चुका है.

‘विधायक कैश कांड’ में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारी खिजरी विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करेंगे. इडी ने विधायक को समन जारी कर 16 जनवरी को रांची स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले इडी ने विधायक डॉ इरफान अंसारी को समन जारी कर पूछताछ के लिए 13 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया था.

लेकिन, उन्होंने हाजिर होने के बदले दो सप्ताह का समय मांगा, जिस पर इडी ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है. इसी मामले के शिकायतकर्ता जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से इडी पहले चरण की पूछताछ कर चुका है. विधायक अनूप सिंह की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को पकड़ा था.

उस समय इन विधायकों के पास से 49.37 लाख रुपये बरामद हुए थे. विधायक अनूप सिंह की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश में शामिल होने के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें