13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: पलामू के युवाओं ने बढ़ाया कदम, फुल लेंथ फीचर फिल्म राजा पंडित का हुआ मुहूर्त

फिल्म के लेखक प्रवेश दुबे और पटकथा लेखक शशि है, प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने बताया की फिल्म राज पंडित फिल्म एक विद्यार्थी के जीवन पर आधारित है, जिसकी स्ट्रगल, रोमांस और जीवन के उतार चढ़ाव को दिखाया गया है.

पलामू , सैकत चटर्जी: कभी जिस पलामू के युवा हाथ में बंदूक थामे नक्सली गतिविधियों में शामिल होकर यहां के नाम को देश के खतरनाक गतिविधियों वाले मानचित्र पर अंकित किया था आज उसी पलामू के युवा हाथ में कैमरा थामे यहां के हसीन वादियों में लाइट, कैमरा रोल, एक्शन के साथ फिल्म बनाते नजर आएंगे. ये युवा पलामू का नाम हिंदी फिल्म पट्टी के मानचित्र में अंकित करना चाहते है. रविवार को इसी सपने को संजोए मेदिनीनगर कोयल नदी किनारे श्री राम जानकी मंदिर में अनमोल मुस्कान फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले राज पंडित फ़िल्म का मुहूर्त किया गया.

संदेश पहुंचाने के लिए फ़िल्म उपयुक्त जरिया

मौके पर मुख्य अतिथि उप मेयर मंगल सिंह ने कहा की लोगो तक अपनी बात और संदेश पहुंचाने के लिए फिल्म एक सशक्त माध्यम होती है. पलामू के युवा जब इतनी हिम्मत से फीचर फिल्म बनाने को योजना पर काम कर रहे है तो उन्हें हर संभव सहायता पहुंचना यहां के लोगो की जिम्मेवारी है.

जानिए क्या है फिल्म राज पंडित का राज

फिल्म के लेखक प्रवेश दुबे और पटकथा लेखक शशि है, प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने बताया की फिल्म राज पंडित फिल्म एक विद्यार्थी के जीवन पर आधारित है, जिसकी स्ट्रगल, रोमांस और जीवन के उतार चढ़ाव को दिखाया गया है. श्री दुबे ने कहा की इस फिल्म के मुख्य किरदार को वो खुद निभायेंगे जबकि इसके माध्यम से पलामू के कई कलाकारों का अभिनय भी निखर कर सामने आएगा. इस फिल्म में पलामू के अलावा रांची, धनबाद, मुंबई के कलाकार भी नजर आयेंगे.

झारखंड और मुंबई में होगी शूटिंग

फिल्म के निर्देशक सुमित वर्मन ने बताया की फिल्म की 80% शूटिंग पलामू के कई जगहों के साथ मेदिनीनगर शहर में की जाएगी. इसके अलावा नेतरहाट , मिचईया फॉल , सुगा बांध , रांची में शूटिंग होगी. फिल्म के कुछेक दृश्य को मुंबई में भी फिल्माया जाएगा.

कई गण्यमान्य लोगों ने मुहूरत में लिया भाग

कार्यक्रम में बीजेपी नेता श्यामबाबू, अमित श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद, राहुल चतुर्वेदी, अमर कुमार भांजा, उमा शंकर मिश्रा, कामरूप सिन्हा, सिकंदर कुमार, अदनान कासिफ, आसिफ खान, संतन सोनी, मनीष कुमार अकेला, तनवीर आलम, संजीव गुरुजी, उत्तम सोनी, अनुराग कुमार, मोहम्मद ताज, देवेंद्र ठाकुर, अनिल चौधरी आदि शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन अविनाश तिवारी ने किया. फिल्म राज पंडित के मुहूरत में शहर के कई गणमान्य लोग व कलाप्रेमी मौजूद रहे. मेदिनीनगर नगर निगम के उप मेयर मंगल सिंह, समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी, फिल्म निर्देशक पुलिन मित्रा, वरीय रंगकर्मी विनोद पांडेय, बीजेपी नेता व रंगकर्मी अविनाश वर्मा, जेएमएम नेता रुद्र शुक्ला आदि ने फिल्म का मुहूरत शॉट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें