रोहतास: बघैला ओपी थाना क्षेत्र के सियावक गांव स्थित बथान टोला में कथित प्रेम प्रसंग में एक सिरफिरे आशिक ने एक 10वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद घायल किशोरी की मौत इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मरने से पहले किशोरी ने आरोपियों के नाम के बारे में जानकारी दी है. मृतक की पहचान दशरथ यादव की 16 वर्षीय पुत्री हीरामनी कुमारी के रूप में हुई है.
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिऱफअतार आरोपी की पहचान सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहिया गांव निवासी राजीव के रूप में हुई है.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम है. ग्रामीण वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. हालांकि अभी पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. गांव में तरह-तरह की चर्चा है. युवती को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की बात कही जा रही है. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने किशोरी को गोली मार दी. तो कई ग्रामीणों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. वन साइडेड लव अफेयर में सिरफिरे आशिक ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा है.
मामले के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि किशोरी शनिवार की शाम अपनी चेचरी बहन के साथ खेत में सब्जी तोड़ने के लिए गयी थी. इसी दौरान आरोपी युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से पहुंचा और किशोरी को जबरन बाइक पर खिंचकर बैठाने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने देसी कट्टे से किशोरी के सीने में गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि किशोरी को घायल अवस्था में नोखा पीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से वाराणसी ले जाने के दौरान किशोरी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक किशोरी ने दम तोड़ने से पहले आरोपी का नाम लिया है. जिसका वीडियो परिजनों के पास है. वीडियो में किशोरी को जब घायल अवस्था में ऑटो में ले जा जाया जा रहा था, तब किशोरी अपने पापा को ढूंढ रही थी. वीडियो में किशोरी ने पूछने पर बताया है कि ‘लकड़िया ने गोली मारी है’. इसके बाद किशोरी बेसुध हो जाती है. मुख्य आरोपी राजीव उर्फ लकड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक घटना को आंजाम देने वाला मुख्या आरोपी लकड़िया उर्फ राजीव ज्यादातर राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने मौसम शंकर यादव के घर में रहता था. वहीं, से राजीव शराब और हथियार का अवैध व्यापार किया करता था.