Shivraj Singh Chouhan: भोपाल में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मां के खिलाफ अभद्र नारों का इस्तेमाल किया गया था. यह नारा करनी सेना के एक कार्यकर्ता ने लगाया था. बता दें ऐसा नारा लगाए जाने पर शिवराज चौहान इस समय काफी परेशान और दुखी हैं. शिवराज ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि- करणी सेना के कार्यकर्ता ने अपने अभद्र कमेंट के लिए माफी मांगी है. केवल यही नहीं आगे ट्वीट करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि- वे अपनी मां से माफी पाने के लिए प्रार्थना भी करते हैं. बता दें चौहान की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले करनी सेना के कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
रिपोर्ट्स की माने तो शिवराज चौहान ने अपने एक ट्वीट में इस घटना की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखते हुए उन्होंने बताया कि- मुख्यमंत्री की आलोचना करना अधिकार है. लेकिन, जिस मां का स्वर्गवास वर्षों पहले मेरे बचपन में ही हो गया था उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल मेरे अंतरात्मा को व्यथित कर गया. आगे बताते हुए चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा कि- इस घटना के लिए माफी मांगी गयी है और मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वे जहां भी हैं अपने बच्चों को माफ कर दें. आगे बताते हुए उन्होंने कहा- उनके लिए अब मेरे मन में भी किसी तरह का कोई गिला-शिकवा नहीं है. आप सभी मेरे अपने हैं और अपनों की किसी गलती पर उन्हें खुद से अलग नहीं किया जाता है.
पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था।
मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस माँ का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2023
शिवराज चौहान के ट्वीट्स का सिलसिला आगे भी चलता रहा. आगे ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि- मैं सभी से स्नेह करता हूं और सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध भी हूं. मैंने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.