16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: पलामू की सड़कों पर उतरी ‘टीम चैलेंजर्स’, ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

टीम चैलेंजर्स ने इसके पहले भी अन्य कई सामाजिक हित में काम करते आ रही है. कुछ दिन पहले इन युवाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करनें का काम किया गया था

पलामू , सैकत चटर्जी: आज के दौर में जहाँ युवा मोबाइल और अन्य महंगे शौक पूरा करने में पैसा बहा रहे है वहीं कुछ ऐसे युवा भी है जो अपना पॉकिट मनी बचाकर जरूरतमंदों के लिए इस ठिठुरते ठंड में कंबल बांट कर उन्हे राहत पहुंचा रहे है. मानवीयता के इस मिशाल को पेश किया है पलामू के कुछ होनहार युवा ‘टीम चैलेंजर्स’ नाम से जाना जाने वाला पलामू के इस युवाओं को टीम के इस कारनामे से जरूरतमंदों को ठंड में काफी राहत पहुंची है. जिस तरह से युवाओं ने मानवीयता के मिशाल पेश की है उससे इसकी चारो तरफ चर्चा है.

कैसे काम करती है टीम चैलेंजर्स

पलामू के मेदिनीनगर के कुछ युवा टीम चैलेंजर्स के नाम से एक टीम बनाकर लगातार समाज हित में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की रात्रि में टीम चैलेंजर्स के दर्जनों युवाओं ने सैकड़ों वैसे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जो ठंड में ठिठुर रहे थे.

कहां कहां हुआ कंबल वितरण

यह कंबल वितरण कार्यक्रम रेड़मा चौक, सरकारी बस डिपो, छः-मुहान, लाल कोठा, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, ऑर्थो वार्ड, बोर्न वार्ड सहित अन्य वार्डो एवं सादिक चौक, स्टेंशन आदि जगहों पर किया गया.

इसके पहले सड़क सुरक्षा को लेकर भी की थी पहल

टीम चैलेंजर्स ने इसके पहले भी अन्य कई सामाजिक हित में काम करते आ रही है. कुछ दिन पहले इन युवाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करनें का काम किया गया था, जरूरमंद लोगो को रक्त उपलब्ध कराना भी इनका एक मुख्य काम है. ये युवा छठ पूजा के समय साफ सफाई व प्रसाद वितरण भी करते है.

ट्यूटर पर अभियान चलाकर इलाज के लिए जुटाया था 10 लाख

कोविड के समय जब धनबाद की बेटी अल्पना शर्मा को इलाज की जरूरत थी तो टीम चैलेंजर्स ने ट्यूटर पर इसके लिए अभियान चलाया. इसका परिणाम यह हुआ कि देश भर से मदद के लिए हाथ आगे बढ़े. योगी सरकार ने 10 लाख से ऊपर का इलाज करवाया. इस कार्य के बाद पहली बार टीम चैलेंजर्स का नाम सुर्खियों में आया था.

जानिए कहाँ से आती है फण्ड

टीम चैलेंजर्स की टीम में लगभग 250 युवा जुड़े हुए है जो अपने पॉकेट मनी का खर्चा काटकर पैसों को जमा करते है और उसी पैसे को मानव सेवा में लगाते है और समाज हित मे काम करते है. इसके अलावा उनके घर के अन्य सदस्य भी कभी कभी इन्हे आर्थिक मदद पहुंचाते है.

कंबल वितरण में ये थे शामिल

शनिवार की रात को कंबल वितरण कार्यक्रम में चैलेंजर परिवार के अमित तिवारी,कौटिल्य द्विवेदी,पवन गंगा,अनुराग तिवारी,रविरंजन त्रिपाठी,जयशंकर कुमार,धीरज मिश्रा, नितेश तिवारी,आंनद उपाध्याय,संतोष कुमार,राजीव तिवारी, प्रियांशु सिंह,चंदन पांडेय,सूरज सिंह,जितेंद्र चंद्रवंशी, लोहा सिंह, उपेंद्र कुमार, आर्यन कुमार, विवेक कुमार, राजा ठाकुर, राजन कुमार, बबलू मिश्रा, राधेश्याम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें