12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में डूब रहे पुत्र को बचाने के लिए पिता ने कुएं में लगायी छलांग, ग्रामीणों ने बचायी दोनों की जान

कैमूर में डूब रहे पुत्र को बचाने के लिए पिता ने कुएं में छलांग लगा दी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से निकलने के बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया

कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. चैनपुर थाना क्षेत्र के अवखरा गांव के पश्चिम बधार में अपने पुत्र को डूबते देख एक पिता ने कुएं में छलांग लगा दी. पिता को छलांग लगाते देख बधार में मौजूद ग्रामीण कुएं की तरफ दौड़े और कुएं में डूब रहे पिता-पुत्र को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. दोनों पिता-पुत्र अवखरा गांव निवासी मनु राम व उनका 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताये जाते हैं. घटना के संबंध में पता चला है कि रजनीश किसी कार्य से गांव के पश्चिम बधार में गया था. बधार में स्थित बड़े कुएं में वह कैसे गिरा, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. लेकिन जब काफी देर तक रजनीश वापस नहीं लौटा. तो उसके पिता मनु राम उसे ढूंढ़ने के लिए निकले.

ग्रामीणों ने बचायी दोनों की जान

जब बधार में कहीं भी रजनीश का पता नहीं चला, तो वे उसे ढूंढ़ते- ढूंढ़ते कुएं के पास पहुंचे. वहां देखा कि उनका पुत्र कुएं में डूब रहा है. अपने पुत्र को डूबते देख उसके पिता मनु राम उसे बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे कुएं में छलांग लगा दी. पिता-पुत्र दोनों तैरना नहीं जानते थे, इस लिए कुएं में निकले ईंट के सहारे पानी के सतह पर अपने आप को रोके हुए थे और कुएं से निकालने के लिए शोर मचाने लगे. उसे सुन कर काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों पिता-पुत्र को निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सदर अस्पताल में दोनों की करायी गयी भर्ती

इधर, इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तो परिजनों के साथ-साथ वहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से निकलने के बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि कुएं के भीतर ईंट नहीं निकली होती, तो दोनों का बचना काफी मुश्किल होता. ग्रामीणों ने बताया कि एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें