12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: सोना के दाम में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की बढ़ोतरी, चांदी भी महंगी, जानें ताजा भाव

Gold Price Today: दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं के दामों में मजबूती के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना का भाव 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी 1,173 रुपये की तेजी के साथ 70,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold Price Today: विदेशी बाजारा में सोना महंगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना नौ महीने के उच्चस्तर के करीब रहा. पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः दो फीसदी और 1.5 फीसदी नीचे थी, जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला.

Gold Price Today: सोना की वायदा कीमतों में तेजी

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 78 रुपये बढ़कर 56,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 78 रुपये यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 56,402 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 12,326 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 1,919.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Also Read: Gold Price : वैश्विक बाजारों में मजबूती से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट दर्ज
Gold Price: वायदा बाजार चांदी की कीमत में बढ़ोतरी

इसके साथ ही, कारोबारियों द्वारा सौदों के आकार का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 353 रुपये की तेजी के साथ 69,780 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 353 रुपये यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 69,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 20,939 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.44 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें