26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: झकरकटी बस अड्डे पर 143 करोड़ होंगे खर्च, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमाघर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं…

झकरकटी बस अड्डा आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं के लिहाज से अपनी अलग पहचान बनाएगा. यहां 143 करोड़ की लागत से कई कार्य कराए जाएंगे, जिनमें शापिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघर, सुविधाजनक रिटायरिंग रूम, फूड कॉम्प्लेक्स और अन्य नई सुविधाएं शामिल हैं. वहीं डिजाइन के​ लिहाज से भी ये लोगों को आकर्षित करेगा.

Kanpur: कानपुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे का जल्द ही स्वरूप बदलेगा. 143 करोड़ की लागत से बस अड्डे की बदहाल सूरत बदलेगी. परिवहन विभाग ने पीपीपी मॉडल के तहत झकरकटी बस अड्डे का कायाकल्प करने की योजना की शुरुआत की है. यहां पर 143 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस अड्डे की तरह यात्रियों को सुविधा मिलेंगी. इसके लिए इच्छुक कंपनियों से परिवहन विभाग ने टेंडर मांगे हैं. यहां पर यात्रियों को सफर के साथ ही शापिंग कॉम्प्लेक्स और सिनेमाघर के साथ ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम भी उपलब्ध होंगे.

कुछ इस तरह बनकर तैयार होगा बस अड्डा

शहर में 22000 स्क्वॉयर मीटर में स्थित झकरकटी बस अड्डे में 30 फीसदी क्षेत्रफल यानी 6622 स्क्वायर मीटर में कवर्ड एरिया होगा. इसमें से 55 फीसदी हिस्सा रोडवेज बसों का संचालन करने के लिए रिजर्व होगा, जबकि 45 फीसदी इलाका कॉमर्शियल उपयोग वाला होगा. इसमें खानपान, रोडवेज कार्यालय, फूड कॉम्प्लेक्स, कैंटीन और अन्य चीजें होंगी.

इसके साथ ही खुले हुए 15378 स्क्वायर फुट एरिया में रोडवेज बसों के संचालन के लिए प्लेटफार्म बनाये जाएंगे. वहीं 6900 वर्गमीटर की जगह का इस्तेमाल कॉमर्शियल काम के लिए होगा. रोडवेज अफसरों के मुताबिक लीज पर दिए जाने वाले बस अड्डे के व्यवसायिक उपयोग के एवज में सालाना 1.3 करोड़ रुपये की आमदनी होगी. इसमें हर तीन साल में दस फीसदी राशि की बढ़ोतरी होगी.

35 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस

झकरकटी बस अड्डा नया बनने के बाद इसका निर्माण करने वाली कंपनी 35 साल तक बिल्डिंग और अन्य चीजों की देखरेख करेगी. इसके पीछे विभाग की मंशा है कि कांट्रेक्टर को भी लाभ मिले और इमारत भी लंबे समय तक मेनटेन रहे. इस कारण प्रबंधन ने लंबे समय तक मरम्मत का काम देने का फैसला किया है. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार का कहना है कि झकरकटी बस अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए कंपनियों से टेंडर मांगे गए हैं. बस अड्डे की डिजाइन ऐसी होगी कि बस अड्डा शहर की बेहतरीन इमारतों में पहचाना जाएगा.

Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना काल में जमा फीस का 15 प्रतिशत होगा माफ, इस तरह होगा समायोजन…
सेंट्रल स्टेशन की भी चल रही टेंडर प्रक्रिया

वहीं कानपुर सेंट्रल स्टेशन का 729 करोड़ रुपये से कायाकल्प करने की टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जबकि चकेरी में 143 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार खड़ी है. जिसे इसी माह एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा जाएगा. कागज़ी कार्यवाही का काम जारी है. जल्द ही नई टर्मिनल से यात्रियों को 9 शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें