मेष राशि
मेष राशि में इस समय राहु का गोचर है और अगले साल बृहस्पति का गोचर होगा. शनि मेष राशि के एकादश भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में धन संपत्ति को लेकर आपकी किस्मत चमक जाएगी. इससे नौकरी, करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी. आय में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि
शनि गोचर के बाद इन्हें करियर से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. हर काम पूरा होगा. इससे इन्हें अच्छा परिणाम मिलेगा.
मिथुन राशि
काफी दिनों का प्रतीक्षित परिणाम सकारात्मक मिलेगा. विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना हो तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. दूसरे देश की नागरिकता के लिए भी अवसर अनुकूल है शनि देव का और सुखद फल आपको मिलता रहे उसके लिए पीपल का वृक्ष लगाएं
कर्क राशि
आप पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
शनि राशि परिवर्तन का सिंह राशि के जातकों पर भी अच्छा प्रभाव देखा जा सकता है. नौकरी और तरक्की होने के आसार हैं लेकिन कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. आय के नए साधन बन सकते हैं और शैक्षिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.
कन्या राशि
यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. सब कुछ सुखद रहेगा किंतु इस अवधि के मध्य किसी भी बड़े कर्ज के लेन देन से बचें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इनकम के नए स्रोत मिलेगे.
तुला राशि
उच्चाधिकारियों से मेलजोल बढे़गा, उनसे लाभ भी होगा. काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद. नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग. शनि देव के वैदिक मंत्र का जप करना शुभता में वृद्धि करेगा.
वृश्चिक राशि
आप पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. इससे इन लोगों को शनि देव की कुदृष्टि का असर झेलना पडेगा. आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य ख़राब होगा. मानसिक तनाव रहेगा.
धनु राशि
अभी शनि मकर राशि में है जिसकी वजह से धनु राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. जैसे ही 17 जनवरी 2023 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, धनु राशि पर से साढ़ेसाती हट जाएगी. ऐसे में 17 जनवरी 2023 के बाद का समय इस राशि के लिए पूरी तरह से अनुकूल हो जाएगा.
मकर राशि
शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में आपके खर्चों पर लगाम लगेगी. धन की आवक बढ़ेगी. आमदानी अर्जित करने में आप सफल होंगे. बचत भी होगी. पारिवारिक जीवन में आपने मधुरता और सामंजस्यता बढ़ा ली तो किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. शनि के मंदिर कार्य न करें.
कुंभ राशि
शनि मकर राशि में है जिसके कारण कुंभ राशि पर साढे़ साती का पहला चरण चल रहा है. इस गोचर के बाद कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरु हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि साढ़ेसाती के दूसरे चरण को अत्यधिक कष्टदायी माना गया है. ऐसे में इन्हें बहुत ज्यादा संभल कर रहने की आवश्यकता है.
मीन राशि
कुंभ में शनि गोचर से आप पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. इससे संतान की ओर से दुःख मिल सकता है. मेहनत के बावजूद इच्छित परिणाम मिलने में देरी होगी. आय व्यय का तालमेल बिगाड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.