16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestler Sumit Kumar: पहलवान सुमित कुमार के घुटने का ऑपरेशन सफल, एसजीपीजीआई लखनऊ में हुआ इलाज

पहलवान सुमित कुमार (Wrestler Sumit Kumar) 60 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती लड़ते हैं. बिहार में एक प्रतियोगिता के दौरान 27 अक्टूबर 2022 को उनके बायें घुटने के लिगामेंट में इंजरी हो गयी थी. संजय गांधी पीजीआई (SGPGI Lucknow) के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में डॉ. पुलक शर्मा, उनकी टीम ने सुमित के घुटने की सर्जरी की

Lucknow: पहलवान सुमित कुमार (Wrestler Sumit Kumar) की संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) में घुटने की सफल सर्जरी हुई है. बिहार में 27 अक्टूबर 2023 को एक प्रतियोगिता के दौरान उनके बायें घुटने में लिगामेंट इंजरी (Ligament Injury) हो गयी थी. जिससे उन्हें घुटना मोड़ने में दिक्कत हो रही थी. संजय गांधी पीजीआई के एपेक्ट ट्रॉमा सेंटर में डॉ. पुलक शर्मा और उनकी टीम ने सुमित के घुटने की सर्जरी की. डॉक्टरों का कहना है कि सुमित पूरी तरह फिट होने के बाद फिर से कुश्ती लड़ सकेंगे.

बायें घुटने के लिगामेंट में आयी थी चोट

पहलवान सुमित कुमार (Wrestler Sumit Kumar) 60 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती लड़ते हैं. बिहार में एक प्रतियोगिता के दौरान 27 अक्टूबर 2022 को उनके बायें घुटने के लिगामेंट में इंजरी हो गयी थी. इसके चलते उनको बायां घुटना मोड़ने में दिक्कत हो रही थी. कई अस्पतालों में दिखाने और इलाज के बावजूद उनके घुटने की दिक्कत ठीक नहीं हो रही थी. जब सुमित कुमार को इलाज में कहीं से फायदा नहीं हुआ तो वह 3 जनवरी 2023 को संजय गांधी पीजीआई (SGPGI Lucknow) लखनऊ के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

Also Read: Ghaziabad Crime: रेस्टोरेंट में विदेशी लड़कियों का डांस और परोसी जा रही थी शराब, FIR दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा…
ACL लिगामेंट की हुई रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी

सुमित को आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. पुलक शर्म की टीम की देखरेख में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. उनकी जरूरी जांचें करायी गयी. जांच में पाया गया कि बायें घुटने को जोड़ने वाली ACL लिगामेंट (Anterior Cruciate Ligament) में दिक्कत आयी है. इसके बाद 4 जनवरी 2023 को सुमित का ऑपरेशन करके उनकी ACL लिगामेंट को दोबारा जोड़(Reconstruct) दिया गया.

इन डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

पहलवान सुमित कुमार (Wrestler Sumit Kumar) की सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. पुलक शर्मा के अलावा डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. मंजूनाथ, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. रफत शमीम भी शामिल थे. एसजीपीजीआई की प्रवक्ता कुसुम यादव ने बताया कि सुमित अब पूरी तरह से फिट हैं. उनकी फिजियोथेरेपी की जा रही है. डॉ. पुलक शर्मा के अनुसार सुमित एक महीने के अंदर दोबारा कुश्ती लड़ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें