पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जा रही है. हालांकि, राजधानी पटना में आज मंगलवार को भी दिन में सूरज के दर्शन हुए. जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. पटना-गया, भागलपुर आदि जिलों में दिन में लोगों को लगभग 7 बजकर 30 मिनट के बाद भगवान सूर्य दर्शन दे रहे हैं. वहीं, रात में लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम के दोहरा चरित्र के देखने के बाद पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि सूबे में अगले तीन कड़ाके की ठंड के आसार हैं. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होगी.
विभाग ने बताया कि सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में मौसम लोगों को इस तरह के मौसम का सामना करना पड़ रहा है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में रात का पारे में दो चार डिग्री की और कमी आ सकती है. शीत लहर के प्रभाव से सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, सुपौल,सबौर और मोतिहारी में कोल्ड डे/सीवियर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गयी.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ठंडी हवाओं के बीच चटक धूप निकलने की वजह से पूरे प्रदेश में दिन का औसतन 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री के बीच रहा. बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान डेहरी में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान सबौर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि पटना में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान चार डिग्री , गया में 5.7 और औरंगाबाद में सर्वाधिक साढ़े छह डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गयी है. रात के तापमान के हिसाब से ये कमी करीब-करीब पूरे प्रदेश में देखी गयी है. आगामी 48 घंटे में पूरे प्रदेश में शीत लहर का दौर जारी रहेगा. इसका सबसे अधिक असर रात के पारे में पड़ने की आशंका है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भी दक्षिण की भांति ही रात के पारे में कमी अभी देखी जाती रहेगी.
मौसम में बदलाव को देखते हुए पटना में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को खोल गया है. हालांकि सभी स्कूल नयी टाइमिंग के साथ खुल रहे हैं. इन सब के बीच बेगूसराय में भीषण शीतलहर को देखते हुए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद किया गया है. वहीं, मुजफ्फऱपुर और छपरा में 8वीं तक के सभी स्कूल 19 जनवरी तक बंद रहेंगे.