बांका (बौंसी): मंदार महोत्सव में अपनी खनकती आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली श्वेता पंडित और श्रद्धा पंडित ने अपने गीत के जरिए युवाओं के दिलों पर राज करने का काम किया. सोमवार की शाम एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई. मालूम हो कि श्वेता पंडित ने ए आर रहमान समेत कई बड़े संगीतकारों के लिए बॉलीवुड के गानों को अपनी आवाज दी है.
महोत्सव मंच से उन्होंने पैरों में बंधन,आंखे खुली हो या हो बंद, इश्क खुदाई, हल्ला रे, तेरा सरापा, छोरे की बातें ,दो धारी तलवार जैसे गाने गाये. एक के बाद एक कई फिल्मी गाना सुनाने के साथ अपनी अदाओं से बॉलीवुड स्टार श्वेता पंडित ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इसके साथ ही प्लेबैक सिंगर श्रद्धा पंडित के गानों ने भी मौजूद लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. उनके गाने केशरिया तेरा इश्क है पिया,ससुराल गेंदा फूल, टिप टिप बरसा पानी, ऊंची है बिल्डिंग, तेरी गलियां और बरेली वाले झुमके पर जिया ललचाये गीतों ने खूब वाहवाही लूटी. बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका दोनों पंडित के स्टेज पर पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
सुर संगीत के इस बेहतरीन जुगलबंदी के बीच दर्शकों के साथ-साथ अधिकारी भी देर रात तक थिरकते दिखाई दिए. श्रद्धा पंडित ने जैसे ही बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया और हम्मा हम्मा गीतों पर प्रस्तुति दी महोत्सव में जान फूंक गई. मालूम हो कि ब्लू फायर इंटरटेनमेंट के सौजन्य से शानदार प्रस्तुति मंदार महोत्सव में की गई है.
गायक सुनील मिश्रा और उसकी पुत्री अलका मिश्रा ने भी भक्ति संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी. खासकर बाबा मधुसूदन के जयकारा लगाई ला से मंदार क्षेत्र के दर्शकों को भगवान मधुसूदन की याद दिला दी. इसके बाद छाप तिलक सब छीनी से माहौल को सूफियाना कर दिया. अलका ने अच्युतम केशवम गाकर भगवान विष्णु को नमन किया. अंगिका भक्ति गीत निमिया के गछीया मैया सुनाकर लोक गायकी का एहसास कराया. सिंगर मनीष कुमार ने आई लव मेरा इंडिया गाकर देशभक्ति की भावना जगाई. इसके बाद हिंदी फिल्म तेरे नाम के गीत ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे सुनाया. मंच संचालन एम भारती और कुंदन बिहारी ने संयुक्त रूप से किया
इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, बेलहर विधायक मनोज यादव,एडीएम माधव सिंह, एसडीएम डॉक्टर प्रीति कुमारी,वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र कुमार, सालिग्राम साह, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य, मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह, टिओ अमरेश कुमार, पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव,सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे.