16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Crime News: कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्विलांस टीम ने 5 शातिर लुटेरों को दबोचा

Kanpur Crime News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सचेंडी थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम ने 5 शातिर लुटेरों को धर दबोचा है. शातिरों के पास से 12 मोबाइल, 2 बाइक, 2500 रुपये और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है.

Kanpur Crime News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सचेंडी थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम ने 5 शातिर लुटेरों को धर दबोचा है. शातिरों के पास से 12 मोबाइल, 2 बाइक, 2500 रुपये और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है.

पकड़े गए लुटेरों ने सचेंडी, कल्यानपुर, पनकी और बिठूर समेत करीब 15-20 थानों के क्षेत्र में लूट-पाट की थी. पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में लुटेरों ने 4 अन्य लोगों के नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही 15 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.

लुटेरों के पास से 7 लाख का माल बरामद

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने प्रेस वार्ता में लुटेरों का खुलासा किया है. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए लुटेरे 1 दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देते थे. सर्विलांस टीम की मदद से लुटेरों को पकड़ा गया है. उनके पास से 2 बाइक,12 मोबाइल और एक 315 बोर के तमंचा बरामद किया गया है. सभी की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. वहीं टीम लुटेरों से पूछताछ कर रही है. 4 अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. फिलहाल शातिर लुटेरों का पुलिस मेडिकल कराकर जेल भेज रही है.

Also Read: Kanpur News: आज से यात्रियों को महंगा पड़ेगा ई-बस का सफर, जानें कानपुर में कितना बढ़ा किराया
क्या कहा डीसीपी ने

डीसीपी पश्चिम ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. फिलहाल एक अपराधी पर कल्यानपुर थाने में मुकदमा दर्ज है. पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान लूट करने की वजह जेब ख़र्च और महिला मित्र को घुमाने की बताई है. पकड़े गए युवक रावतपुर और कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें