Gorakhpur Crime News: एक एनजीओ द्वारा रोजगार का लालच देकर महिलाओं को ठगी करने का मामला सामने आया है. यह स्माइल फॉर लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन नाम की एनजीओ द्वारा महिलाओं को ठगे जाने का आरोप लगा है. पीड़ित महिलाओं ने आज राजघाट थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद महिलाओं ने जाम को खत्म किया है.
राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में आरिफ अंसारी व आफरीन बानो नाम की दो लोगों द्वारा स्माइल फॉर क्लास वेलफेयर फाउंडेशन नाम का एनजीओ चलाया जाता था. इस एनजीओ में महिलाओं से 765 रुपये जमा कराया जाता था. इन्हें हर महीने चार हजार का रोजगार देने की बात एनजीओ के लोगों द्वारा कहा गया था. महिलाओं ने बताया कि इन्हें प्रतिदिन 2 घंटा अगरबत्ती बनाने का काम कराया जाता था और बाद में वेतन नहीं दिया गया. इनका आरोप है कि सब पैसा लेकर एनजीओ के लोग भाग गए हैं. फिलहाल पीड़ित महिलाओं ने महाराजगंज जिले के परतावल से आरोपी आफरीन को पकड़कर राजघाट पुलिस के हवाले कर दिया है.
महाराजगंज जिले में आरोपी आफरीन बानो के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित महिलाओं के ऊपर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. जब इस बात की जानकारी राजघाट पुलिस को हुई तो उन्होंने महाराजगंज पुलिस से संपर्क किया. और उन्हें आरोपी आफरीन बानो को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद गुस्साई पीड़ित महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित महिला मंजू शर्मा ने बताया कि एनजीओ इस्माइल फॉर लाइफ के नाम से मिर्जापुर घासी कटरा के पास प्रीति शर्मा के मकान में चलता था. प्रीति शर्मा इसमें मैनेजर थी. आरिफ अंसारी और आफरीन बानो जो पति-पत्नी है, यहां का एक दूसरा ब्रांच परतावल बाजार में खोला था. यह लोग हर महिला से 765 रुपये लेते थे और उसके एवज में एक पर्ची को देते थे.
यह लोग 100 रुपये डेली अगरबत्ती बनवाने के काम के लिए महिलाओं को वेतन दिया करते थे. और कहा था कि 2 घंटा काम कराएंगे और उसके एवज में 4000 रुपए दिया जाएगा. उसके बाद इन लोगों ने 2 घंटे की जगह 1 घंटे काम कराना शुरू कर दिया और उसके एवज में 3000 रुपए देने लगे. पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि एनजीओ के मालिकों ने किसी एक ग्रुप में काम का पैसा महिलाओं को दिया और बाकी ग्रुप को नहीं दिया. और सारा पैसा लेकर फरार हो गए. महिलाओं ने कहा कि एक ग्रुप में 30 महिलाएं हैं और एक-एक लोग कई ग्रुप चलाते हैं. इस तरह से कई हजार की संख्या में महिलाओं को इन लोगों ने ठगा है.
Also Read: Gorakhpur : गोरखपुर महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने सजाई भोजपुरी नॉइट
वहीं दूसरी पीड़ित महिलाओं ने कहा कि हम लोगों से अगरबत्ती बनाने का काम कराया जाता था हम लोगों के घर चार-चार पांच पांच ग्रुप चलता था. और वह सभी महिलाएं को अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है. जिससे वह महिलाएं हमारे घर पर आकर झगड़ा कर रही हैं. और जो आरोपी है वह पैसा लेकर फरार हो गए हैं. एक महिला आरोपी को पकड़कर थाने पर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसको लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव किया है.
सीओ कोतवाली ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा अमानत में खयानत का मुकदमा आफरीन बानो सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. और महिलाओं ने पकड़कर आफरीन बानो को राजघाट पुलिस के हवाले किया .लेकिक पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि आफरीन बानो के अपहरण के मामले में भी महाराजगंज पुलिस उसकी तलाश कर रही है जिसके बाद राजघाट पुलिस ने उसे महाराजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
रिपोर्ट-कुमार प्रदीप गोरखपुर