20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: माध्यमिक के टेस्ट पेपर में भारत के नक्शे में ‘आजाद कश्मीर’ पर विवाद, निशाने पर ममता बनर्जी सरकार

टेस्ट पेपर में मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर के पेपर में यह सवाल पूछा गया है. आरोप है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को ‘आजाद कश्मीर’ कहा गया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार अलगाववादियों की समर्थक है.

पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्कूलों की परीक्षा से पहले हाल ही में माध्यमिक का टेस्ट पेपर प्रकाशित किया गया है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि मालदा के एक स्कूल ने अपने प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों को भारत के नक्शे में ‘आजाद कश्मीर’ चिह्नित करने को कहा है. टेस्ट पेपर में यह प्रश्नपत्र शामिल है. मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने इस पर सवाल खड़े किये हैं. हालांकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर उन्होंने कोई गलती नहीं की है.

मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर में पूछा गया प्रश्न

टेस्ट पेपर में मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर के पेपर में यह सवाल पूछा गया है. आरोप है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को ‘आजाद कश्मीर’ कहा गया है. इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार ने कहा, ‘इस मामले को राज्य के शिक्षा मंत्री को देखना होगा. इसके पीछे कौन लोग हैं, यह जानना होगा. आरोप अगर सही है, तो प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. यह अगर सच है तो राज्य की तुष्टीकरण नीति का यह परिणाम है. इससे अलगाववादियों को मदद मिलेगी.’

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना

श्री सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी इसकी जांच करायी जायेगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार अलगाववादियों की समर्थक है. वर्ष 2023 के टेस्ट पेपर में 132 नंबर पेज पर इतिहास के प्रश्न को देखें. पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर के तौर पर चिह्नित किया गया है.

Also Read: Madhyamik Exam 2021 News: 1 जून से पश्चिम बंगाल में होगी माध्यमिक की परीक्षा, उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 15 जून से
कांग्रेस ने कहा : ऐसे सवालों से दूर रहें शिक्षक

कांग्रेस ने भी इस पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि शिक्षकों को ऐसे सवालों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजाद कश्मीर पाकिस्तान में क्यों है, इसका लंबा इतिहास है. उन्हें लगता है कि ऐसे प्रश्नों से दूर रहना चाहिए. मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर के प्रधान शिक्षक तर्पहारानंद ने कहा कि उनके माध्यमिक के टेस्ट पेपर को लेकर विवाद हुआ है. विद्यार्थियों के सामने उन्होंने केवल इतिहास रखा है. और कुछ नहीं.

किताब से ही पूछा गया है सवाल : प्रधानाध्यापक

उन्होंने यह भी कहा कि इसके जरिये बच्चों के मन में वह कोई नकारात्मक भावना पैदा नहीं करना चाहते. बच्चों में राष्ट्रवाद, देशप्रेम की भावना जागृत हो, यही स्वामीजी की भावना है. यही काम हम करते हैं. जो सच्चाई इतिहास के पन्नों में है, उसे ही सामने रखा गया है. सरकारी पुस्तक के आधार पर सवाल किया जाता है. उसी के मुताबिक पढ़ाई होती है. किताब से ही सवाल पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें