21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 20 जनवरी से BCCL- IMMA का राष्ट्रीय सेमिनार शुरू, 200 से अधिक डेलीगेट होंगे शामिल

माइंस मैनेजर एवं इंजीनियरों के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 20 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे. इस सेमिनार में देशभर से 200 से अधिक डेलीगेट शामिल होंगे.

Jharkhand News: बीसीसीएल (BCCL) के 50 साल और इंडियन मनी मैनेजर्स एसोसिएशन (Indian Money Managers Association- IMMA) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शताब्दी संगोष्ठी (National Centenary Seminar) का आयोजन 20 और 21 जनवरी, 2023 को कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में किया जायेगा. इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि सिंफर के निदेशक डॉ एके मिश्र और ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा होंगे. यह जानकारी मंगलवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए कावले, इम्मा के अध्यक्ष केएन सिंह और जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा ने कोयला भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

माइंस मैनेजर एवं इंजीनियरों के लिए महत्वपूर्ण है संगोष्ठी

बीसीसीएल के डीटी श्री कावले ने बताया कि खनन उद्योग : ‘चुनौतियां व अवसर’ विषय पर आहूत दो दिवसीय राष्ट्रीय शताब्दी संगोष्ठी में माइंस मैनेजर एवं इंजीनियरों के लिए महत्वपूर्ण है. वे यहां सुरक्षित उत्पादन कैसे बढ़े व माइनिंग के क्षेत्र में हो रही नयी-नयी तकनीक से अवगत हो सकेंगे. क्वालिटी ऑफ कोल व वैल्यू कैसे बढ़ाया जाये, यह जान सकेंगे.

देशभर से 200 से अधिक डेलीगेट होंगे शामिल

संगोष्ठी में देशभर से 200 से अधिक डेलीगेट जुटेंगे. इसमें कोल इंडिया, सेल व टाटा समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मौके पर इम्मा के अध्यक्ष केएन सिंह, जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा, यूनुस अंसारी, नीरज कुमार, अंजनी कुमार, राजमुनी राम, पीयूष कुमार व उदय वीर सिंह आदि उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: ढिबरा के वैध कारोबार की हुई सांकेतिक शुरुआत, CM हेमंत ने कोडरमा में वाहन को दिखायी हरी झंडी

पूर्व और वर्तमान कोल इंडिया चेयरमैन को मिलेगा इम्मा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

इम्मा के जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा ने बताया कि बीसीसीएल और इम्मा द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीएस भट्टाचार्य और वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को इम्मा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जबकि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, ईसीएल सीएमडी एपी पंडा एवं एनसीएल सीएमडी भोला सिंह को इम्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें