22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के खंड स्नातक MLC चुनाव में शराब-भांग की दुकान रहेंगी बंद, बरेली समेत इन 9 जिलों में लागू होगा आदेश

यूपी की पांच खंड स्नातक एमएलसी सीट के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होगी. इस बीच अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव 2023 के मतदान से एक दिन पहले और मतगणना के बाद तक शराब-भांग की दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की पांच खंड स्नातक एमएलसी सीट के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को मतगणना होगी. इस बीच अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव 2023 के मतदान से एक दिन पहले और मतगणना के बाद तक शराब-भांग की दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव को लेकर सभी 9 जिलों की शराब-भांग की दुकान 29, 30 और दो फरवरी को बंद रहेंगी.

बरेली- मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में

बरेली- मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. मगर, भाजपा-सपा के बीच मुकाबला है. हालांकि, भाजपा और सपा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस चुनाव में बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों के करीब 1.69 लाख मतदाता 245 मतदान बूथ पर मतदान करेंगे. डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सबंधित अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं.

शराब-भांग की दुकान रहेंगी बंद

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा- 135 (ग) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक खंड स्नातक निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए लोक शक्ति बनाएं रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराएं जाने के उद्देश्य से शराब की दुकान बंद रहेंगी.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

यह फरमान आने के बाद बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, और बिजनौर जिलों की समस्त शराब की दुकान बंद रहेंगी. इसके साथ ही होटल में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. मतदान से 48 घंटे पहले और मतगणना के दिन शराब की दुकान बंद करने के निर्देश बरेली के डीएम शिवाकांत शुक्ला ने जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को दिए हैं. इसके साथ ही पत्र भेजकर कड़ाई से पालन कराने को कहा है.

इन बूथ पर पड़ेंगे वोट

बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी चुनाव में बरेली के 36, पीलीभीत के 13, शाहजहांपुर के 32, बदायूं के 28, रामपुर के 21, अमरोहा के 26, बिजनौर के 36, मुरादाबाद के 39, और संभल के 14 मतदेय स्थल पर 30 जनवरी को वोट पड़ेंगे. भाजपा से डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, सपा शिवप्रताप सिंह,विश्वनाथ, सुशील दिक्षित, रोमी सागर,ताज मोहम्मद,ओम प्रकाश,मोहित पांडेय,फुरकान अली खां, वजाहत अली खां आदि हैं. मनोज सक्सेना ने नाम वापस ले लिया है.

52 विधानसभा में 1.69 लाख मतदाता

बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 9 जिलों की 52 विधानसभा हैं. यहां 1.69 लाख ग्रेजुएट मतदाता हैं.इसमें बदायूं के 14,748, शाहजहांपुर के 13,320, पीलीभीत के 8,827, रामपुर के 12,248, अमरोहा (जेपी नगर) के 22,777,बिजनौर के 30,649, मुरादाबाद के 30,324,संभल के 12,838 और बरेली के 24,246 वोटर हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें