राजस्थान का बजट 8 फरवरी को पेश किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 8 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा, इस बार बजट युवाओं, छात्र और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है. लेकिन विपक्ष केवल इसकी आलोचना कर रहे हैं. हमने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में किसी भी आपराधिक कृत्य के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए.
राजस्थान में अपराधों की संख्या में 5% की कमी
आगे सीएम गहलोत ने कहा कि NCRB के अनुसार 2019 की तुलना में 2021 में राजस्थान में अपराधों की संख्या में 5% की कमी आयी है. जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश सहित 17 राज्यों में अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है. गुजरात में 69%, हरियाणा में 24% और मध्य प्रदेश में 20% की बढ़ोत्तरी हुई है.
इधर जयपुर स्थित हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य सरकार के ‘चिंतन शिविर’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी, जवाबदेह एवं संवेदनशील सुशासन के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है. राज्य सरकार की सभी योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को इनका पूरा लाभ मिल सके. इसी संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों को आम लोगों से जुड़े कार्यों के निस्तारण में अनावश्यक देरी करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये.