21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के लिए आयी एक और बुरी खबर, अमेरिकी संसद में पेश हुआ इस अहम दर्जे को समाप्त करने वाला विधेयक

प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिका से प्रतिवर्ष प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है. इस प्रमाण पत्र के लिए उसे कई शर्तों का भी पालन करना पड़ता है.

पाकिस्तान के लिए आज एक और बुरी खबर सामने आयी है, अमेरिका के एक सांसद ने वहां की प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश कर पाकिस्तान को प्राप्त एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा समाप्त करने की मांग की है. कल ही पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था, जिससे पाकिस्तान की छवि को धक्का पहुंचा था.

मान्यता के लिए प्रतिवर्ष लेनी पड़ती है अमेरिकी राष्ट्रपति से अनुमति

पाकिस्तानी पर यह आरोप है कि उसने हक्कानी ग्रुप को अपने क्षेत्रों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. हक्कानी ग्रुप को अमेरिका आईएसआईएस का हिस्सा मानता है. प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान को अमेरिका से प्रतिवर्ष प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है. इस प्रमाण पत्र के लिए उसे कई शर्तों का भी पालन करना पड़ता है. इस प्रमाणपत्र पर अमेरिकी राष्ट्रपति का हस्ताक्षर होता है लेकिन उससे पहले इस प्रमाणपत्र को प्रतिनिधि सभा और सीनेट से पारित कराना होता है. यही वजह है कि पाकिस्तान की मान्यता को समाप्त करने के लिए प्रतिनिधि सभा में सांसद एंडी बिग्स ने विधेयक पेश किया है.


हक्कानी नेटवर्क की मदद पर अंकुश लगाने की है तैयारी

सांसद द्वारा प्रस्तुत विधेयक में इस बात की मांग की गयी है कि पाकिस्तान इस बात का प्रमाण दें कि उसने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ अभियान चलाया और उनके सदस्यों की गिरफ्तारी कर उनपर मुकदमा चलाया. साथ ही पाकिस्तान से यह भरोसा भी मांगा गया है कि वह अपने क्षेत्र को किसी भी आतंकवादी क्षेत्र को इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा.

गंभीरआर्थिक संकट झेल रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है. वहां के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, जो वहां की स्थिति को बखूबी बयां कर रहे हैं. कल ही पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा है कि वे पाकिस्तान से गरीबी को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत से तीन युद्ध करके पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ कर रहा है. वे अब अपने देशवासियों को खुशहाल करना चाहते हैं और इसके लिए वे उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करना चाहते हैं.

Also Read: Assembly Election Dates: नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, EC की पीसी आज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें