14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुधाकर सिंह पर लगाम कसने सिंगापुर से सक्रिय हुए लालू यादव, CM नीतीश कुमार पर बयानबाजी पड़ेगी भारी

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लालू यादव के निर्देश पर राजद ने नोटिस भेजा है. उन्हें शो कॉज किया गया है और बयानबाजी मामले में 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. लालू यादव ने पूरे मामले में सिंगापुर से हस्तक्षेप किया है.

बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी पर अब राजद ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. सुधाकर सिंह को शो कॉज किया गया है और नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है. सुधाकर सिंह को जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने भी सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने अब इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है.

लालू यादव के निर्देश पर एक्शन- अब्दुल बारी सिद्दीकी

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर अब आरजेडी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर अब कार्रवाई शुरू हुई है. उन्हें जो नोटिस तलब किया गया है वो लालू यादव के ही निर्देश पर हुआ है. ऐसा कहा है पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने. जो इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

लालू यादव ने क्या कहा..

सिद्दिकी ने कहा कि पार्टी ने तय किया था कि किसी भी तरह के नीतिगत निर्णय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी दी जा रही है. इसलिए ये नोटिस राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर दिया गया है. बताया कि बीमार हालत में भी उनकी नजर यहां है और उन्होंने कहा कि बार-बार ये जो हो रहा है वो पार्टी अनुशासन के खिलाफ है.

Also Read: Bihar: डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में छात्रा से छेड़खानी, नशे में धुत्त सेना व ITBP का जवान गिरफ्तार

आगे कितनी मुश्किलें

सिद्दिकी ने कहा कि अगर सुधाकर सिंह का जवाब संतोषजनक नहीं आया तो पार्टी की अनुशासन समिती फिर अनुशंसा करेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे का निर्णय लेंगे. कहा कि गठबंधन में जब हम एकसाथ हैं तो उसकी मर्यादा नहीं तोड़नी चाहिए. किसी को भी अपने साथी पार्टी पर कुछ टिप्पणी का अधिकार नहीं है. उन्हें चांस बहुत दिया गया. बता दें कि सुधाकर सिंह को राजद की ओर से नोटिस भेजा गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें