23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Jayanti 2023: कब है गणेश जयंती 2023? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि

Ganesh Jayanti 2023: हिंदू धर्म में भगवान गणेश मुख्य देवी-देवताओं में से एक हैं. सभी मांगलिक काम और पूजा से पहले प्रभु गणेश की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कब है गणेश जयंती, शुभ मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय क्या है.

Ganesh Jayanti 2023: हिंदू धर्म में भगवान गणेश मुख्य देवी-देवताओं में से एक हैं. सभी मांगलिक काम और पूजा से पहले प्रभु गणेश की पूजा की जाती है. इस साल गणेश जयंती माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कब है गणेश जयंती, शुभ मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय क्या है.

कब है गणेश जयंती

ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023) शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जनवरी, मंगलवार 2023 दोपहर तीन बजकर 22 मिनट पर शुरू हो रही है और 25 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है. उदयातिथि के अनुसार इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी 2023 मनाई जाएगी.

गणेश जयंती 2023 शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार 25 जनवरी को गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023 Date) है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 29 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है.

गणेश जयंती का महत्व

गणेश जयंती का महत्व हिंदू धर्म में विशेष है. मान्यता है कि मां पार्वती ने अपने उबटन से एक बालक की रूप में मूर्ति बनाकर उसमें प्राण प्रतिष्ठा कर दी. जिससे भगवान गणेश जी का जन्म हुआ. इसी वजह से हर साल इस तिथि को गणेश जयंती के रूप में मनाते हैं.

Also Read: Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर क्या करें दान?, स्नान के क्या हैं महत्व, कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न
गणेश जयंती 2023 चंद्रोदय दोष

हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 2023 के दिन चंद्रमा का दर्शन करने से बचना चाहिए. . क्योंकि भगवान गणपति के रूप का इंद्रदेव ने उपहास किया था. जिसके कारण गणेश जी ने उन्हें शाप दे दिया. इसी कारण इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से कलंक लगता है. इसलिए 25 जनवरी को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से रात 09 बजकर 55 मिनट तक चंद्रमा का दर्शन करने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें