16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RKDF University, होटल मैनेजमेंट के छात्र को रिचमंड मैरियट डाउनटाउन होटल, अमेरिका से मिला 24 लाख का पैकेज

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के छात्र आकाश होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं. उन्हें प्लेसमेंट में अमेरिका के वर्जीनिया स्थित रिचमंड मैरियट डाउनटाउन होटल से 24 लाख के पैकेज का जॉब ऑफर मिला है.

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के होटल प्रबंधन विभाग के प्रतिभाशाली छात्र आकाश सतपथी का प्लेसमेंट (चयन) अमेरिका के वर्जीनिया स्थित रिचमंड मैरियट डाउनटाउन होटल द्वारा किया गया है. उन्हें 24 लाख के पैकेज का जॉब ऑफर प्राप्त हुआ है. आकाश आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं. इसके अलावा अन्य कई छात्रों का प्लेसमेंट देश और विदेश के प्रसिद्ध संस्थानों में हुआ है. होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष व उप कुलसचिव (स्थापना) पंकज चटर्जी ने इस संबंध में जानकारी दी.

देश भर के प्रसिद्ध संस्थानों से मिले जॉब ऑफर

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में फाइनल सेमेस्टर के छात्र आकाश के अलावा बी.गायत्री, आयुष तिवारी व अजय ठाकुर को विश्व के ख्याति प्राप्त रिसोर्ट्स में शुमार जयपुर स्थित ओबेरॉय राजविलास में जॉब ऑफर मिला है. वहीं, नई दिल्ली के ताज कनॉट पैलेस ने आजम अहमद को, सुप्रसिद्ध रिटेल चैन जस्ट डॉग्स ने राहुल कुमार को जॉब ऑफर दिल्ली में दिया है. वेस्टिन बाॅय मैरियट इंटरनेशनल, हैदराबाद के लिए रोबिन महतो, जिम्मी किस्पोट्टा, दीपक कुमार राम, सोनू कुमार एवं अमीर राजा का चयन किया गया है. प्रिया तिवारी का भी सिलेक्शन नोवोटल जोधपुर में हुआ है.

छात्रों ने कहा सही मार्गदर्शन से सफलता मिली

होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष व उप कुलसचिव (स्थापना) पंकज चटर्जी ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी. सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय से मिले क्वालिटी एजुकेशन को दिया है जिससे उनके बेहतर कैरियर निर्माण की दिशा में मदद मिली. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुई.

संस्थान के कुलपति और कुलसचिव ने दी बधाई

संस्थान के कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से अनुभवी व कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है. संस्थान के कुलपति डॉ.एस चटर्जी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें