13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचरितमानस विवाद: चंद्रशेखर के खिलाफ भाजपा जिलेवार ठोकेगी मुकदमा, पटना समेत इन जगहों पर हुआ है केस दर्ज

तुलसीदास रचित रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देनेवाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एक ओर जहां जदयू उनपर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं भाजपा नेता उनके खिलाफ हर जिले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

पटना. तुलसीदास रचित रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देनेवाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एक ओर जहां जदयू उनपर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वहीं भाजपा नेता उनके खिलाफ हर जिले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक दिल्ली समेत बिहार के छह जिलों में उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. नवादा, आरा और गया में उनके खिलाफ परिवाद पत्र दायर होने के बाद अब बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में भी उनके खिलाफ एक याचिका दायर की गयी है.

पटना सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर

दरअसल भाजपा शिक्षा मंत्री के खिलाफ चरणबद्ध लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं. पार्टी ने तमाम जिलों में कार्यकर्ताओं से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने को कहा है. इसी क्रम में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इससे पूर्व मोर्चा के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. दुर्गेश सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री के विवादित बयान से सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को गहरा दुख पहुंचा है. जब तक चंद्रशेखर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.

गया व्यवहार न्यायालय में अलग-अलग 5 परिवाद दायर

दरअसल, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिये विवादित बयान के बाद बिहार सहित पूरे देश में चंद्रेशेखर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मामले में गया व्यवहार न्यायालय में विभिन्न लोगों ने अलग-अलग 5 परिवाद दायर किया. इनमें से कुछ में जमानतीय तो कुछ में गैर जमानती धाराएं लगी हैं. वहीं आरा सिविल कोर्ट में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार उर्फ कौशल यादव ने भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल कराया है. सुपौल में भी मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया. अब पटना व्यवहार न्यायालय में उनके खिलाफ याचिका दायर की गयी है. यूं कहे कि मंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें