17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा पर प्रशासन ने साप्ताहिक हाट बंद करने का दिया निर्देश, नाराज हुए बंधु तिर्की

सिमडेगा में 23 जनवरी, 2023 को खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्णय का विरोध होना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने इस दिन साप्ताहिक हाट बंद करने का निर्देश दिया है. इस पर बंधु तिर्की नाराज होते हुए कहा कि राज्य सरकार की छवि को प्रशासन खराब न करे.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा में 23 जनवरी, 2023 को खतियानी जोहार यात्रा का आयोजन होना है. इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को देखते हुए शहर के साप्ताहिक हाट को बंद करने के जिला प्रशासन के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की नाराज हुए. उन्होंने चेताते हुए कहा कि राज्य सरकार की छवि को जिला प्रशासन खराब न करे. वहीं, उन्होंने 2024 में राहुल गांधी को देश के नये प्रधानमंत्री बनने की बात कही. इधर, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बंधु तिर्की ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

राज्य की छवि को खराब न करे जिला प्रशासन : बंधु तिर्की

सिमडेगा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बंधु तिर्की ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने में जुटे हैं. इसी सिलसिल में आगामी 23 जनवरी, 2023 को सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा का कार्यक्रम है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्णय को लेकर लोगों में गुस्सा है. कहा कि जिला प्रशासन ने साप्ताहिक हाट को उस दिन बंद रखने का निर्देश दिया है, जो सही नहीं है. इससे राज्य सरकार की छवि खराब होगी.

हॉस्टल के छात्रों को भी घर जाने का आदेश

इतना ही नहीं, अल्बर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में स्थित छात्रावास में रहे रहे छात्रों को भी जिला प्रशासन ने अपने घर वापस जाने को कहा है जबकि वर्तमान समय में छात्रों का एग्जाम चल रहा है. इस मामले पर बंधु तिर्की ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भले ही प्रशासन जो कदम उठाए, लेकिन सरकार की छवि खराब करने का काम न करे.

Also Read: Implementation का साल है 2023, कोडरमा और गिरिडीह के विकास योजनाओं की समीक्षा में CM हेमंत सोरेन ने कही बात

2024 में राहुल गांधी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके लिए हर एक कांग्रेसी अभी से कार्यक्रम बनाकर लोगों तक जाने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने वैसे पदाधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि वह लोग सक्रिय हो जाए या पद को छोड़ दे. उन्होंने कहा कि पद को जाम करके रखने वाले कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई जगह नहीं है. उन्होंने हाथ से हाथ मिलाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि आने वाले दिनों में जिला समिति में बदलाव किया जायेगा. पार्टी के लिए काम करने वाले लोग ही पदाधिकारी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें