महाराष्ट्र से सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. रायगढ़ के रेपोलों में सुबह एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में एक बच्ची और 3 महिला समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गयी.
सुबह 4:45 बजे हुई ट्रक और कार के बीच भिड़ंत
महाराष्ट्र के रायगढ़ के रेपोली में आज सुबह करीब 4:45 पर एक ट्रक और एक ईको कार में गोवा-मुंबई राजमार्ग पर टक्कर हो गई. हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना में एक छोटा लड़का घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Maharashtra | Visuals from Goa-Mumbai highway in Repoli area in Raigad where a car accident left nine people, including a child, dead and another child injured. pic.twitter.com/oaH1qKyW83
— ANI (@ANI) January 19, 2023
राहत और बचाव कार्य जारी, यातायात बहाल
ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाये गये. घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है. घटना की जांच की जा रही है. मालूम हो हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया था.
सभी लोग वैन से रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे
पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने बताया कि हादसा रायगढ़ के रेपोली गांव में सुबह करीब पौने पांच बजे हुआ. ये सभी लोग वैन से रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे. ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. हादसे में घायल हुई चार वर्षीय बच्ची को मानगांव के एक अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.