22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स, सदर अस्पताल और गोड्डा में मिलेगी 1 रुपये में सेनेटरी पैड, जानें कैसे

प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना के तहत देवघर एम्स समेत देवघर सदर अस्पताल व गोड्डा सदर अस्पताल सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. महिलाओं को एक रुपये में सेनेटरी पैड मिलेगी.

अक्षय कुमार की पैडमैन फिल्म आपनें देखी ही होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी और गांव के लोगों को गंदे कपड़े उपयोग करता देख पैड बनाने की सोची. इसके बाद उन्होंने खुद पैड बनाकर 2-2 रुपये में गांव के लोगों में बांटा. कुछ ही ऐसे ही पहल स्वास्थ्य विभाग भी करने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना के तहत देवघर एम्स समेत देवघर सदर अस्पताल व गोड्डा सदर अस्पताल सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. महिलाओं को एक रुपये में सेनेटरी पैड मिलेगी. एक रुपये का सिक्का डालने में सेनेटरी पैड उपलब्ध होगा. एक माह के अंदर यह सुविधा एम्स समेत देवघर व गोड्डा अस्पताल में मिलनी शुरू हो जायेगी.

Also Read: देवघर DC को अमित शाह ने दिया एक्सीलेंस गवर्नेंस अवार्ड, देश के सर्वश्रेष्ठ DM की सूची में हुए शामिल

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार प्रकट करते हुए बताया कि बाजार में सेनेटरी पैड की कीमत अधिक रहने के आज भी कई जगह महिलाएं व युवतियां इसे नहीं खरीद पाती हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन तीनों जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की टीम जल्द ही देवघर व गोड्डा पहुंचकर वेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें