14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : कड़ाके की ठंड में प्रेमी के घर के बाहर 52 घंटे से बैठी प्रेमिका, कहा बस एक बार उसे बुला दो …

जिद बस इतनी सी है कि उसका प्रेमी एक बार आकर उससे बात कर ले लेकिन घर के दरवाजे बंद है.

जब प्यार परवान चढ़ता है तो प्रेमी जोड़ साथ मरने जीने की कसमें खाते है लेकिन यही प्यार जब अपने वादे से इनकार जाता है तो फिर शुरू होती है जिद. प्यार में शादी का वादा कर मुकर जाने के बाद एक ऐसी ही जिद लिए प्रेमिका पिछले 52 घंटो से प्रेमी के घर के आगे धरने पर बैठी हुई है. जिद बस इतनी सी है कि उसका प्रेमी एक बार आकर उससे बात कर ले लेकिन घर के दरवाजे बंद है. न तो घर से प्रमी बाहर निकला और न ही उसके कोई परिजन. पूरा मामला धनबाद के राजगंज के महेशपुर गांव का है.

जो इस वक्त प्यार में दिए जा रहे धरने के लिए चर्चा में है. इस कड़ाके की ठंड में पिछले 52 घंटे से अपने प्रेमी के मकान के आगे अनशन पर बैठी है. गुरूवार शसुबह तक प्रेमिका घर के बाहर बैठी हुई ही है. इधर, प्रेमी घर से फरार है, जबकि उसके परिजनों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है. युवती भूली इलाके के एक गांव की है. प्रेमिका का कहना है कि विगत चार वर्ष से महेशपुर के उत्तम पटेल उर्फ उत्तम महतो के साथ उसका प्रेम है. जब वह एसएसएलएनटी कॉलेज में पढ़ रही थी तो उत्तम से परिचय हुआ था. उत्तम ने शादी का वादा किया था. इसकी जानकारी दोनों परिवारों को भी है. युवती बताती है कि वह उत्तम के साथ वह उसके कई पारिवारिक कार्यक्रम में भी भाग ले चुकी है.

साथ में बाहर घूमने गयी है. होटल में साथ रही भी है. लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि शादी से इनकार के बाद वह 17 जनवरी की सुबह अपनी दादी व मामी के साथ उत्तम के घर आयी, उसके घर-परिवार के लोगों ने उसे घर घुसने नहीं दिया व दरवाजा अंदर से बंद दिया. इस दौरान युवती के पिता भी मंगलवार को आये व युवक के घरवालों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने कोई तरजीह नहीं दी. उसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर अकेले अनशन पर बैठी हुई है. युवती का कहना है कि एकबार उत्तम सामने आये और उससे बात कर ले. वह जो बोलेगा, वह मान जाएगी.

सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मनोज महतो मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों से बात की, लेकिन हल नहीं निकला. युवती मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार दोपहर तक भूखी प्यासी रही. दोपहर बाद मुखिया ने काफी समझा बुझाकर उसे रोटी खिलायी. ठिठुरते ठंड के बीच अकले घर के बाहर दरवाजे पर वह बैठी है. बगलगीर महिला को तरस आयी तो उसने अपनी चादर उसे दे दी. रात को मुखिया ग्रामीणों के साथ पहुंचे व अलाव जलाया. मुखिया ने कहा कि सूचना राजगंज पुलिस को दी गयी है. लेकिन अभी तक न तो प्रेमी का अता पता है और न ही प्रेमिका घर के आगे हटने को तैयार है.

रिपोर्ट : सुबोध चौरसिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें