Basant Panchami 2023 Mantra: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व सिर्फ बसंत ऋतु के आगमन का पर्व नहीं है, यह ज्ञान की देवी मां सरस्वती का दिन भी है. बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है. हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाया जाता है.
इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023, दिन गुरुवार (Basant Panchami 2023) को मनाया जाएगा. यह पर्व छात्रों के लिए बहुत ही खास माना गया है. इस दिन जो छात्र, मां सरस्वती के मंत्रों का जाप करते हैं उन्हें हर परीक्षा में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन किस मंत्र का जाप (Basant Panchami 2023 Mantra) करें, शुभ मुहूर्त क्या है.
बसंत पंचमी, मां सरस्वती का दिन माना गया है. इस दिन मां शारदा की कृपा से हर व्यक्ति को ज्ञान और स्वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस दिन मां सरस्वती की असीम कृपा पाने के लिए हर किसी को विधिवत पूजा और मंत्रों का जाप करना चाहिए.
मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए सभी छात्र को ‘सरस्वती बीज मंत्र- ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा ‘शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां सम उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा” मंत्र का जाप करें. “सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:’ का जाप करें.
Also Read: Basant Panchami 2023 Date: कब है बसंत पंचमी, 25 या 26 जनवरी ? जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
-
ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः
-
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वीणा पुस्तक धारिणीम् मम् भय निवारय निवारय अभयम् देहि देहि स्वाहा.
-
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः
-
ऐं नमः भगवति वद वद वाग्देवि स्वाहा. बता दें मां शारदा की कृपा पाने के लिए आप इन आसान मंत्रों (Basant Panchami Easy Mantra) को भी जाप कर सकते हैं.
ज्योतिष ऋषि द्विवेदी ने अनुसार बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त (Basant Panchami Shubh Muhurat 2023) 26 जनवरी 2023, दिन गुरुवार सुबह 7 बजकर 12 मिनट से शुरू हो रहा है और दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. यह समय मां शारदा शारदा की पूजा के लिए बेहद उत्तम है.