पटना. नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विभागीय कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है. बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन के अरण्य भवन से लाखों रुपये के नये फर्नीचर गायब हो गये हैं. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व नये फर्नीचर अरण्य भवन में आये थे, लेकिन अब यहां से गायब हो गये हैं. कब से गायब है या किसने गायब की इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है. वैसे शक की सुई ठेकेदार पर जा रही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. फर्नीचर की कीमत लाखों में बतायी जा रही है.
मंत्री तेजप्रताप यादव के सहायक मिशाल ने गुरुवार को इस प्रकरण का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा रोड स्थित अरण्य भवन में स्थित लाखों रुपये के नये फर्नीचर अरणय भवन में लाये गये थे. उन फर्नीचरों को कार्यालय के विभिन्न कमरों में लगाया जाना था, लेकिन अब यहां नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में ठेकेदार बबलू सिंह का नाम आ रहा है. विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस सोफे को खास ऑफिस के लिए मंगवाया गया था. यह सोफा विभाग की छत पर लाकर रखा गया था, लेकिन अब यह अपनी जगह से गायब है.
विभाग का यह भी कहना है कि कई और सामान के गायब होने की भी आशंका है. विभाग के स्टाफ का कहना है कि सोफे समेत अन्य सामान को ठेकेदार बबलू सिंह लेकर गये हैं. उन लोगों को इस बारे में इससे ज्यादा और कोई जानकारी नहीं है. जांच के लिए विभाग में मौजूद सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. साथ ही साथ विभाग में कार्यरत स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.
तेज प्रताप यादव के यहां चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मई 2022 में उनके ही एक नौकर ने उन्हें चूना लगाया था. उनका नौकर उनके घर में चोरी कर के फरार हो गया था. खुद इस बात की जानकारी तेजप्रताप ने पुलिस को दी थी. तेजप्रताप ने सचिवालय थाने को दिए गए लिखित आवेदन में यह कहा गया था कि 27 मई को मेरे आवास 2 एम स्ट्रैंड रोड पटना से किदवईपुरी पटना के निवासी चंदन कुमार मेरा आईफोन एवं तीन बैग चोरी करके भाग गया है.