10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में भर्ती, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने ट्विटर पर फोटो साझा कर खुद दी जानकारी

इस बीच उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली एम्स में एडमिट होने की सूचना आ रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एम्स वाली अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गये हैं.

पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे. उपेंद्र कुशवाहा के दिये बयानों को लेकर इधर राजद उनपर लगाम लगाने की मांग कर रहा था तो राजनीतिक विश्लेषक उनके पाला बदलने की आशंका जता रहे हैं. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली एम्स में एडमिट होने की सूचना आ रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एम्स वाली अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गये हैं.

अभी कम से कम तीन दिनों तक रहेंगे भर्ती 

एमएलसी और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गये हैं और अगले 3 दिनों तक वह दिल्ली एम्स में ही भर्ती रहेंगे. उन्होंने किसी प्रकार की सेहम में शिकायत की बात नहीं कही है. उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि यह रूटीन चेकअप का कार्यक्रम पहले से तय था या अचानक बना है.

बयानवीर बने हुए थे उपेंद्र कुशवाहा

उनका यूं अचानक एम्स में भर्ती होना इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पिछले दिनों बिहार की सियासत तेज रही. एक ओर राजद के सुधाकर सिंह बयान पर बयान दिये जा रहे थे तो दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा मोरचा संभाल रखे थे. सुधाकर सिंह को राजद की ओर से नोटिस थमाये जाने के बाद जदयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा पर भी कार्रवाई की बात उठ रही थी. रामचरितमानस विवाद को लेकर भी कुशवाहा ने मंत्री चंद्रशेखर को घेरा था, लेकिन फिलहाल कुशवाहा बिहार की राजनीति से दूर दिल्ली एम्स में अपना रूटीन चेकअप करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें