11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMO पहुंचा हॉकी विश्व कप के टिकटों की कालाबाजारी का मामला, RTI एक्टिविस्ट ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

मनोज सतपथी ने कहा कि अगर विश्व कप के मैच के टिकट चाहिए, तो एक खास राजनीतिक दल की शरण में जाना अनिवार्य कर दिया है. जिला प्रशासन टिकटों की बिक्री की मॉनिटरिंग करने में पूरी तरह से विफल रहा है.

हॉकी विश्व कप-2023 में राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में चल रहे मैचों के टिकटों की कालाबाजारी व मनमर्जी वितरण का मामला इन दिनों सुर्खियां में है. भाजपा व कांग्रेस नेता इसका विरोध कर लगातार प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच आरटीआइ एक्टिविस्ट मनोज सतपथी ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय से टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मनोज सतपथी ने पीएमओ ग्रीवांस सेल में शिकायत की है कि एक तरफ विश्व कप के मैच चल रहे हैं और दूसरी तरफ स्टेडियम में सीटें खाली हैं. टिकट आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है और एक खास राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के जरिये इसका वितरण हो रहा है.

मनोज सतपथी ने कहा कि अगर विश्व कप के मैच के टिकट चाहिए, तो एक खास राजनीतिक दल की शरण में जाना अनिवार्य कर दिया है. जिला प्रशासन टिकटों की बिक्री की मॉनिटरिंग करने में पूरी तरह से विफल रहा है. नतीजतन अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है. एक तरफ टिकट उपलब्ध नहीं है, दूसरी तरफ एक खास राजनीतिक दल के नेता इसका वितरण कर रहे हैं और सबसे दुर्भाग्यजनक है कि देश में हॉकी की नर्सरी में विश्व कप के दौरान स्टेडियम में सीटें खाली रह रही हैं. ऐसे में अगर केंद्रीय एजेंसी जांच करेगी, तो साफ हो जायेगा कि किस तरह से इसका पूरा घोटाला हुआ है. विश्व कप के अब चुनिंदा मैच ही राउरकेला में बचे हैं. अगर तत्काल कोई कदम उठाया जाये, तो संवभत: राउरकेला के लोगों को मैच देखने का मौका मिल जाये.

टिकटों की बिक्री व पास के वितरण को लेकर हो रही बदनामी : भाजपा

हॉकी विश्व कप के आयोजन से शहर को जो शोहरत मिलनी चाहिए थी, उस शोहरत को एक राजनीतिक दल की ओछी राजनीति ने बदनामी में बदल दिया है. उक्त बातें भाजपा नेता निहार राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि हैरतअंगेज रूप से यह सबकुछ प्रशासन के नाक के नीचे हुआ और किसी तरह की रोकथाम नहीं की गयी. नतीजतन शहरवासियों को बेहद निराशा हुई, जो पैसे देकर मैच देखना चाहते थे. लेकिन, उन्हें वंचित कर दिया गया. यह स्थिति बता रही है कि आयोजन कितना भी बड़ा हो, एक खास दल की राजनीति हर हाल में हावी हो रही है और इसे रोकने में सभी विफल हैं.

कहा, जिला प्रशासन टिकटों की बिक्री की मॉनिटरिंग में रहा फेल

  • आम जनता के पास टिकट नहीं और स्टेडियम रहता है खाली

  • एक खास राजनीतिक दल के दबदबा का लगाया आरोप

  • भाजपा व कांग्रेस ने भी लगाये हैं कालाबाजारी के आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें