बिहार के सरकारी स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक (vocational) शिक्षा की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. 2023-24 सत्र में 10वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऐच्छिक विषय का चयन करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जिक्र करना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के स्तंभ-25 में इसका उल्लेख किया गया है.
आठवें विषय के रूप में इन सब्जेक्टों को किया गया है शामिल
अभी राज्य के कुछ चिह्नित विद्यालयों में ही ऐच्छिक विषय की पढ़ाई शुरू की गयी है. इसकी सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दी है. स्टूडेंट्स आठवें विषय के रूप में किसी एक सब्जेक्ट को शामिल कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है.
23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का दिया गया मौका
वोकेशनल कोर्स करने के इच्छुक छात्र 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विषय का चयन कर सकते हैं. इसके बाद विषय का चयन नहीं किया जा सकेगा. छात्र हित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. मैट्रिक परीक्षा 2024 (सत्र 2023-24) के स्टूडेंट्स जो अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की उम्र एक मार्च 2024 को परीक्षार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए.
Also Read: BSEB : मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट शुरू, मुख्य परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक