Delhi Nursery Admission 2023: शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 20 जनवरी 2023 को जारी करने वाला है. छात्र और अभिभावक प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की पहली सूची की जांच कर सकेंगे. संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर या DoE की आधिकारिक वेबसाइट – edudel.nic.in पर जाएं.
DoE ने गुरुवार को कहा कि प्रतीक्षा सूची के साथ नाम नोटिस बोर्ड और स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की दूसरी मेरिट लिस्ट 06 फरवरी 2023 को जारी की जाएगी.
दिल्ली में 2023-24 सत्र के लिए 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 01 दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी और 23 दिसंबर, 2022 को बंद हो गई थी. प्रत्येक स्कूल अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर उपरोक्त प्रवेश कार्यक्रम प्रदर्शित करेगा. इसके अलावा, प्रत्येक स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक सभी आवेदकों को उपलब्ध करा दिए जाएं. DoE सर्कुलर के अनुसार, सभी निजी स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के साथ-साथ विकलांग बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित करेंगे.
चयनित बच्चों की पहली सूची- 20 जनवरी 2023
अभिभावकों की शंकाओं का समाधान- 21 से 30 जनवरी 2023
चयनित बच्चों की दूसरी सूची- 6 फरवरी 2023
अभिभावकों की शंकाओं का समाधान- 8 से 14 फरवरी 2023
प्रवेश की बाद की सूची, यदि कोई हो- 1 मार्च 2023
अंतिम तिथि- 13 मार्च 2023
नर्सरी दाखिले के लिए फॉर्म भरने के लिए बच्चों की उम्र सीमा कम से कम चार साल है
31 मार्च, 2023 तक किंडरगार्टन (KG) में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु कम से कम पांच वर्ष और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए कम से कम छह वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए दिल्ली नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2022 थी.
नहीं, दिल्ली में नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर, 2022 को बंद कर दिए गए थे.