रोजगार मेले में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार मेला सरकार के सुशासन की पहचान बन गया है. उन्होंने कहा कि वादों को निभाने की प्रतिबद्धता का यह वसीयतनामा है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए करीब 71000 नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.
'Rozgar Mela' has become an identity of our good governance. It is a testament to our commitment towards keeping our promises: PM Modi https://t.co/UwRqSND6BQ pic.twitter.com/BnVqnOU55t
— ANI (@ANI) January 20, 2023
भर्ती प्रक्रिया में हुए हैं व्यापक बदलाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने महसूस किया होगा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है. केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है. आज आप भर्ती प्रक्रिया में जिस पारदर्शिता और रफ्तार को देख रहे हैं वो सरकार के हर काम में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि, बीते 8 सालों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं. आधारभूत संरचना में 100 लाख करोड़ का निवेश रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है.
पिछले 8 वर्षों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं। आधारभूत संरचना में 100 लाख करोड़ का निवेश रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/ADBLqhUsEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
इससे पहले नियुक्ति पत्र को लेकर पीएमओ की तरह से बयान आया था कि रोजगार सृजन को विशेष महत्व देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला अहम कदम है. इसके तहत 10 लाख सरकारी भर्ती की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम करेगा. यह युवाओं को बेहतर अवसर के साथ राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा.
किन विभागों में दी जाएगी नियुक्ति पत्र: पीएमओ के बयान के मुताबिक देशभर से चयनित लोगों को विभिन्न विभागों के साथ संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, लोको पायलट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टीचर, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समेत कई और पदों के लिए नियुक्ति दी जाएगी.
नवनियुक्त कर्मी साझा करेंगे अनुभव: कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं.
भाषा इनपुट के साथ